भाजपा आज मनाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती
REPORT BY-ANOOP SINGH भाजपा आज मनाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती जयंती पर जिले भर के 772 बूथों में आयोजित होंगे कार्यक्रम जिले में 258 वरिष्ठ कार्यकर्ता होंगे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता को सौंपी गई तीन तीन बूथों की जिम्मेदारी महोबा । 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती
REPORT BY-ANOOP SINGH
भाजपा आज मनाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती
जयंती पर जिले भर के 772 बूथों में आयोजित होंगे कार्यक्रम
जिले में 258 वरिष्ठ कार्यकर्ता होंगे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता
प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता को सौंपी गई तीन तीन बूथों की जिम्मेदारी
महोबा । 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती पर जिले के सभी 772 बूथों पर पंडित दीनदयाल जयंती का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस में ध्यान में रखकर आयोजित होगा lभाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि पार्टी के जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सभी को तीन- तीन बूथ आवंटित किए गए हैं।आवंटित किए गए बूथ स्तरों पर वरिष्ठ कार्यकर्ता मुख्य वक्ता के रूप उपस्थित रहेंगे एवं पंडित दीनदयाल के जीवन परिचय,जनसंघ कार्यकाल से कुशल संगठक के रूप में अपनी अमिट पहचान बनाकर अंत्योदय परिकल्पना पर चर्चा होगीl

Comment List