डीएम ने जिला अस्पताल के NRC कक्ष तथा SNCU कक्ष का डीएम अपूर्वा दुबे ने किया औचक निरीक्षण ​​​​​​​

डीएम ने जिला अस्पताल के NRC कक्ष तथा SNCU कक्ष का डीएम अपूर्वा दुबे ने किया औचक निरीक्षण ​​​​​​​

साथ ही साथ SNCU के अंतर्गत जो भर्ती रेट क्योंकि एडमिशन रेट ठीक है  डिसचार्ज और रेफरल रेट दोनों के ही ऑडिट मासिक कराने के लिए के लिए निर्देशित किया गया है 


स्वतंत्र प्रभात

 उन्नाव जिला अस्पताल के NRC कक्ष, SNCU कक्ष का डीएम अपूर्वा दुबे ने औचक निरीक्षण किया। डीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल में खलबली मच गई। डीएम ने SNCU में भुगतान को नियमित करने के सख्त निर्देश दिए। तो वही डॉक्यूमेंटेशन दुरुस्त करने,मंथली ऑडिट के भी निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल के NRC और SNCU जो शिशु संबंधित वार्ड है उसका औचक निरीक्षण किया गया है। इनकी व्यवस्थाए किस प्रकार से की जा रही है।

और जो कमियां है उनके लिए भी उन्हें निर्देशित किया गया है। और रिपोर्ट भी उस संबंध में मांगी गई है। और भुगतान की जो  स्थिति है उसको इनको थोड़ा रेगलोराइस करने के लिए और जो  डॉक्यूमेटेशन जो है वो प्रॉपर करने के लिए इनको बताया गया है। साथ ही साथ SNCU के अंतर्गत जो भर्ती रेट क्योंकि एडमिशन रेट ठीक है। डिसचार्ज और रेफरल रेट दोनों के ही ऑडिट मासिक कराने के लिए के लिए निर्देशित किया गया है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel