गुरुग्राम में सड़के हुई तालाब में तब्दील, दिल्ली में भी हुई भारी बारिश मौसम विभाग ने किया अलर्ट
गुरुग्राम में सड़के हुई तालाब में तब्दील, दिल्ली में भी हुई भारी बारिश मौसम विभाग ने किया अलर्ट
स्वतंत्र प्रभात
गुरुग्राम में बिगड़ी स्थिति
साइबर सिटी के नाम से मशहूर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर पानी भर गया है। गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश के दौरान शहर की तमाम सड़कें पानी में डूब गई हैं। निचले इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। भारी बारिश होने के बाद दिल्ली से जयपुर हाईवे को जाने वाली मुख्यलेन पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुग्राम में अगले दो दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी अगले दो से तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में अभी बादल छाए हुए हैं। यहां अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश का अनुमान है। 24 सितंबर तक एक या दो बार भारी बारिश भी हो सकती है। पूरे प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 सितंबर तक दिल्ली में हल्की से तेज बारिश बारिश होगी। मौसम विभाग का मानना है कि NCR से मानसून की वापसी से ठीक पहले हुई ताजा बारिश से वर्षा में कमी (सितंबर में अब तक 46 फीसदी) को कुछ हद तक पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे हवा भी साफ रहेगी और तापमान भी नियंत्रित रहेगा।

Comment List