विवेकानंद जयंती को लेकर अभाविप ने की बैठक

विवेकानंद जयंती को लेकर अभाविप ने की बैठक

विवेकानंद जयंती को लेकर अभाविप ने की बैठक


उधवा /साहिबगंज /झारखंड:- 

प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राधा नगर दुर्गा मंदिर परागण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,राधानगर इकाई -द्वारा बैठक का आयोजन किया गया स्वामी विवेकानंद जयंती को लेकर, बैठक के पूर्व  परिषद गीत के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्जवल कुमार घोष की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के अनुरूप स्वामी विवेकानंद जयंती मनाने को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

मौके पर नगर सह मंत्री असीम कुमार मंडल तथा मांपी कुमारी ने बताया कि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार सीमित संख्या में, मास्क , सैनिटाइजर, पर्याप्त दूरी तथा टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम किया जाएगा आपको बता दें की पूर्व में विवेकानंद जयंती के अवसर पर राधानगर में रक्तदान शिविर, मैराथन दौड़ ,योग प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता जैसे अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होता था।

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

परंतु इस बार सिर्फ जयंती ही मनाई जाएगी बैठक में नगर उपाध्यक्ष श्री सुशील राय, सत्यम यादव ,असिम मंडल,वीरू मंडल ,रवि चौधरी, सुकुमार स्वर्णकार, कंचन हजारी ,सुकृत हजारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर Read More जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel