तहसील सिरौली गौसपुर में गंदगी का लगा अंबार पेयजल व्यवस्था ध्वस्त तहसील परिसर में घूम रहे छुट्टा मवेशी
सिरौलीगौसपुर प्रिया जी को फोन किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र के बाहर आया खबर लिखने से पहले कई बार फोन ट्राई किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र के बाहर ही गया
स्वतंत्र प्रभात
अगर उनको अपनी प्यास बुझानी हो तो तहसील परिसर के बाहर आकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती हैअब ऐसे प्रशासन शासन से क्या उम्मीद रखी है जो अपने आवास के बगल में जहां उसे लगभग पूरा दिन बिताना होता है वहां की इतनी दयनीय व्यवस्था उस शासन प्रशासन से लोग क्या उम्मीद रखेंगे छुट्टा पशुओं को लेकर किसानों की समस्या किसी से छिपी नहीं है वही आपको बताते चलें कि घूमने वाले छुट्टा मवेशियों से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद भी छुट्टा मवेशियों को गौशाला तक पहुंचाने का प्रशासन कार्य नहीं कर रहाऔर यदि बात करें प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की तो तहसील सिरौलीगौसपुर में स्वच्छता का नामोनिशान नहीं इन सभी विषयों पर जब उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रिया जी को फोन किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र के बाहर आया खबर लिखने से पहले कई बार फोन ट्राई किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र के बाहर ही गया।

Comment List