अज्ञात कारणों से लगी आग,धू धूकर जला गरीब का आशियाना

खुले आसमान के नीचे आया परिवार,नगदी सहित गृहस्थी स्वाहा बहराइच। विकास खंड शिवपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदेला कलां में शनिवार सुबह करीब 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिसमें एक फूस का आशियाना धू धूकर जलकर राख हो गया।चिल गुहार होने पर ग्रामीणों ने दौड़कर जब तक आग बुझाने का प्रयास करते।उससे पहले

खुले आसमान के नीचे आया परिवार,नगदी सहित गृहस्थी स्वाहा

बहराइच। विकास खंड शिवपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदेला कलां  में शनिवार सुबह करीब 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिसमें एक फूस का आशियाना धू धूकर जलकर राख हो गया।चिल गुहार होने पर ग्रामीणों ने दौड़कर जब तक आग बुझाने का प्रयास करते।उससे पहले आग की आगोश में मनोज शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा का घर जलकर राख हो गया।घर में रखी गृहस्थी भी आग की भेंट चढ़ गई।बताया जा रहा हैं कि घर में रखी 5 हजार रुपए नगद व अन्य सामान सहित कपड़ा बर्तन अनाज, ठेलिया समेत हजारों का नुकसान हुआ है।परिजनों ने क्षेत्रीय लेखपाल शुभम यादव को फोन करके सूचना दी।मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल शुभम यादव ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है।शुभम यादव ने बताया कि विभाग की तरफ से हर संभव मदद दिलाया जायेगा।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel