
नेपाली नागरिक के कब्जे से 72 लाख 80 हजार रुपए बरामद, एजेंसियां पूछताछ में जुटी
एसएसबी एवं पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही, नेपाली नागरिक से कस्टम सहित अन्य एजेंसियों द्वारा पूछताछ जारी
महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्ति व गाडिय़ों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान भारत से नेपाल की ओर जा रही एक संदिग्ध कार पर टीम की नजर पड़ी, जांच टीम ने जब कार को रोककर चेक किया तो चालक की सीट के नीचे पॉलिथीन में रखा गया एक 72 लाख 80 हजार नेपाली रुपया बरामद हुआ, जो 45 लाख भारतीय रुपया बताया गया है।
वहीं जब टीम ने चालक सुभाष सुनार से रुपये के संबंध में वैध कागजात की मांग किया तो वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका,वहीं संतोष जनक जवाब व वैध कागजात न मिलने की दशा में टीम द्वारा बरामद नेपाली मुद्रा को अपने कब्जे में लेने के साथ ही अभियुक्त सुभाष सुनार निवासी वार्ड नं 7 दयापथ भैरहवां जिला रुपन्देही नेपाल को हिरासत में ले लिया गया, हिरासत में लिए गए अभियुक्त से कस्टम सहित अन्य एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
संयुक्त जांच टीम में उप निरिक्षक दुर्गेश सिंह, हेड कांस्टेबल उपेंद्र शाह, अतुल कुमार पाण्डेय, अखिलेश कुमार यादव व एसएसबी 22वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट ललित मोहन डोभाल, उप निरीक्षक तरुण कुमार, हेड कांस्टेबल राहुल अंबार, महिला आरक्षी कोयल ओराम, सपना इक्का आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List