अपहृत युवती की पांचवे दिन बरामदगी न होने पर संदेह के कटघरे में पुलिस..!
पीड़ित परिजनों के पीछे पड़ी पुलिस ने अपहृत युवती की ऑडियो माता पिता को कैसे सुनाए, अब तो पुलिस की कुंडली खंगालने की जरूरत
स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। जिले के थाना जटहां बाजार क्षेत्र में नाबालिग युवती की बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े अपहरण की घटना इलाके में सनसनी मचा दिए। घटना में पांचवे दिन भी हाथ पर हाथ धरी निष्क्रिय पुलिस बरामदगी करने में विफल रही। जिससे युवती के साथ किसी अनहोनी की आशंका से परिवार में दहशत का माहौल हैं।
अब हाई प्रोफाइल बनते मामले की निष्पक्षता से जांच हो तो अपहरण की गुत्थी से तो पर्दा तो हटेगा ही युवती आसानी से बरामद भी हो जायेगी। पीड़ित परिवार की माने तो पुलिस खाने की अलग और दिखाने की अलग दांत दिखा रही हैं और हां पुलिस अपहरण की साक्ष्य साबुत मिटाने के लिए घटना स्थल पर जाने की अभी तक जहमत नही उठाई हैं। बहरहाल बरदात स्थल पर छूटी युवती की चप्पल कानून व्यवस्था को बेशर्मी का चेहरा दिखा रही है। पीड़ित की सुने तो वो कौन पुलिस कर्मी हैं जो पीड़ित परिवार से कहा कि चप्पल उठा लाओ और प्लास्टिक झिल्ली में डालकर घर में रख दो ? युवती की पीड़ित मां ने बताई 28 अगस्त की शाम को मेरी बेटी की आडियो लेकर एक साहब आए और बेटी की ऑडियो सुनाए तो दहाड़ मार कर रोने लगी तो साहब खिसक लिए। ये सब अपहरण प्रकरण की जांच का विषय बन गया हैं।अब देखना हैं पुलिस युवती की सकुशल वापसी कब कराती हैं।अब तो लगता हैं सीएम योगी की सरकार में गरीब बेटियों के परिवार की इज्जत लूटी जायेगी गरीबों के मान सम्मान से सरकार मूंह मोड़ ली हैं और जनप्रतिनिधि अपना विकास का काम देख रहे हैं। सीएम योगी जी संभालिए अपने पुलिस कर्मियों को..!

Comment List