
बच्चों को पढ़ाने वाली पार्टी को वोट करें ,लड़ाने वाली को नहीं-मनीष सिसौदिया
बच्चों को पढ़ाने वाली पार्टी को वोट करें ,लड़ाने वाली को नहीं-मनीष सिसौदिया
स्वतंत्र प्रभात
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी,प्रयागराज ।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद के समर्थन में अरैल चौराहा नैनी एवं हटिया चौराहा मुट्ठीगंज की सभा मेंकहा कि उत्तर प्रदेश के वर्त्तमान विधानसभा चुनाव में आज़ादी के बाद पहली बार एक सशक्त राजनैतिक विकल्प यहां के मतदाताओं को मिला है , अब उन्हें ऐसी पार्टी को चुनना चाहिए जो शिक्षा की बात करती हो ,। सही शिक्षा के बिना न तो समाज के गरीब व वंचित वर्ग की आर्थिक दशा में सुधार होगा और न ही उन्हें सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार ही मिल पायेगा |
उन्होंने कहा कि इस बार आप लोग बच्चों को पढ़ाने वाली पार्टी को वोट करें न कि लड़ाने वाली पार्टी को। झाड़ू का बटन दबाकर आप लोग अपने योग्य प्रत्याशी डॉक्टर अलताफ अहमद को विजयी बनायें और अपने साथ ही अपने परिवार व समाज को गौरव प्रदान करें।दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के साथ ही मुफ्त बिजली ,पानी ,चिकित्सा ,महिला सम्मान ,सुरक्षा ,रोजगार आदि मूलभूत क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम किया है जिसकी चर्चा अपने देश के साथ ही विदेशों में भी हो रही है |
डॉ0अलताफ अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुये शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया के प्रति आभार प्रकट किया।|कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल प्रभारी आशुतोष सेंगर ,राज्यसभा सांसद संजय सिंह की धर्मपत्नी एवं आम आदमी पार्टी की प्रादेशिक नेत्री अनीता सिंह ,डॉ0अनवार अहमद ,राष्ट्रीय परिषद सदस्य शिमलाश्री त्रिपाठी ,व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव कादिर भाई ,व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव रामलखन चौरसिया ,डॉ0 जावेद अहमद , प्रदेश महिला महासचिव सुल्ताना हनीफ ओझा ,महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह व पल्लवी मालवीया , महिला प्रदेश सचिव सानिया मिर्जा , जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नसीम, प्रदेश सचिव एस सी एस टी प्रकोष्ठ अभिलाषा गौतम ,जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल ,जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश चौबे ,शहर दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष इशराक हाशमी , मोहम्मद जैद ,साहिल साहू , आप यूथ विंग जिलाध्यक्ष विशाल सिंह यादव , आदि उपस्थिति थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List