
स्कॉलर फार्म समिट न करने की शिकायत छात्र ने जिलाधिकारी से की शिकायत
मसौली बाराबंकी। फतेहचंद जगदीश राय इंटर कालेज के बाबू की लापरवाही एव हठधर्मिता चलते स्कॉलर फार्म समिट न करने की शिकायतछात्र एव अभिभावक ने जिलाधिकारी सहित अनुसूचित जनजाति आयोग से की है।
मसौली बाराबंकी। फतेहचंद जगदीश राय इंटर कालेज के बाबू की लापरवाही एव हठधर्मिता चलते स्कॉलर फार्म समिट न करने की शिकायतछात्र एव अभिभावक ने जिलाधिकारी सहित अनुसूचित जनजाति आयोग से की है। ग्राम अतरौली मजरे सूर्यपुर खपैरेला निवासी देवेन्द्र कुमार जयचंद जो फतेहचंद जगदीश राय इंटर कालेज सफ़दरगंज का हाईस्कूल का छात्रहै।
अनुसूचित जाति एव गरीब होने के कारण छात्र देवेन्द्र कुमार ने छात्रवृत्ति के लिए सितम्बर माह में ऑनलाइन आवेदन कर प्रपत्र कालेज के बाबूपवन कुमार वर्मा के पास जमा किये थे परन्तु द्वेषभावना के चलते पवन कुमार वर्मा ने गरीब एव अनुसूचित जाति के छात्र का आवेदन पत्र फारवर्डनही किया जिससे आहित छात्र एव उसके अभिभावक ने जिलाधिकारी सहित आयोग के अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List