
मतदाता जागरूकता हेतु टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के दौरान योगेश्वर राम मिश्र,मंडलायुक्त को गुग्गुल का पौध भेट करने के साथ ग्रीन गुरु नेकिया पौध रोपण
मिर्ज़ापुर। शनिवार को 2426 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरणशुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव, अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान सेसम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहेपौध रोपण के 2426 वें दिन के क्रम मे मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित जनपदीय,बालक,बालिका, टेबुल टेनिस प्रतियोगिता, स्पोर्ट्सस्टेडियम,भिसखुरी पहाड़ी , मीरजापुर के परिसर में फाइकस के पौध का रोपण क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,भानु प्रसाद व टेबुल टेनिस के बालकबालिका खिलाड़ियों के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
मिर्ज़ापुर। शनिवार को 2426 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरणशुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव, अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान सेसम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहेपौध रोपण के 2426 वें दिन के क्रम मे मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित जनपदीय,बालक,बालिका, टेबुल टेनिस प्रतियोगिता, स्पोर्ट्सस्टेडियम,भिसखुरी पहाड़ी , मीरजापुर के परिसर में फाइकस के पौध का रोपण क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,भानु प्रसाद व टेबुल टेनिस के बालकबालिका खिलाड़ियों के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने समापन के मुख्य अतिथि योगेश्वर राम मिश्र, मंडलायुक्त,विंध्याचल मंडल मीरजापुर को गुग्गुल का पौध तथाश्रीलक्ष्मी वी. एस .मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर को लिली तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, भानु प्रसाद को रिया व विनोद कुमार बिन्द कोलिली तथा बालिका में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी को लिली व बालक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को सतावर का पौधभेट किया।
कार्य क्रम व पौध रोपण के दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी,अमित कुमार,आलोक यादव,सुरेन्द्र जी,विनोद कुमार,अनवर व टेबुल टेनिस के बालक , बालिका खिलाड़ी मौजूद रहे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा - भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मेपौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List