
जनपद के तीनों विधानसभा में कुल 31 प्रत्याशी वैध
ज्ञानपुर भदोही ।जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के मार्ग दर्शन में तीनों विधानसभाओं के नामांकन कक्ष में प्रेक्षकगणोंएवं रिटर्निग आफिसर के द्वारा नामांकन बाद नाम निर्देशन की जॉच स्कूटनी की गयी।
ज्ञानपुर भदोही ।जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के मार्ग दर्शन में तीनों विधानसभाओं के नामांकन कक्ष में प्रेक्षकगणोंएवं रिटर्निग आफिसर के द्वारा नामांकन बाद नाम निर्देशन की जॉच स्कूटनी की गयी। नामनेशन के समय कुछ प्रपत्रों के अपूर्ण एवं कमियों परडाक्यूमेंट के चेकलिस्ट में दर्शाये गये कमियों के बावजूद भी कुछ उम्मीदवारों ने उसको पूर्ण नही किया था। नामांकन प्रपत्रों के जॉच में कईप्रत्याशियों द्वारा कई कालम अधूरें छूटे रहे तथा कई निर्देशों में लागू नही या शून्य लिखना था वह कालम भी सही से नही भरा गया था।प्रत्याशियों के शपथ पत्र में कई कमियों के साथ कही.कही पर हस्ताक्षर नही हुआ था। उपरोक्त कमियों के आलोक में जॉच समिति ने आदर्शआचार संहिता का अनुपालन करते हुए कई अभ्यर्थियों का नामांकन अवैध किया।392 भदोही विधानसभा के प्रेक्षक डॉ0 मोहन लाल यादव कीउपस्थिति में रिटर्निग आफिसर अश्वनी पाण्डेय ने नामांकन हुए कुल 24 प्रत्याशियों में 12 विधिमान्यत: नाम निर्देशित अभ्यार्थियों की सूची जारीकरते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी से जाहिदए भारतीय जनता पार्टी से रवीन्द्र नाथए भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस से वसीम फिरोजए बहुजनसमाज पार्टी से हरिशंकरए आम आदमी पार्टी से कलाधरए जनता दल ;यूनाईटेडद्ध से डीयम सिंहए लोक दल से पंकज कुमार द्विवेदीएएआईएमआईएम से रविशंकरए जन अधिकार पार्टी से श्वेता कुमारीए निर्दल प्रत्याशी बिन्दु देवीए स्वर्ण भारत पार्टी से महेश कुमारए राष्ट्रीयसमाज पक्ष से श्याम पाल वैध प्रत्याशी है।
39 .ज्ञानपुर विधानसभा के प्रेक्षक अंजु चौधरी की उपस्थिति में रिटर्निग आफिसर योगेन्द्र कुमार ने नामांकन हुए कुल 25 प्रत्याशियों में 12 विधिमान्यत: नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी उपेन्द्रए समाजवादी पार्टी रामकिशोरए इण्डियननेशनल कॉग्रेस सुरेश चन्दए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से विजय कुमारए भारतीय मानव समाज पार्टी से रामधनीए स्वर्ण भारत पार्टी सेधर्मराजए निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल पार्टी से विपूलए अन्जान आम आदमी पार्टी से स्वतंत्र कुमारए निर्दल प्रत्याशी विरेन्द्र त्रिपाठीउर्फ दबंगए निर्दल प्रत्याशी रीमा पाण्डेयए निर्दल प्रत्याशी रामललीए निर्दल प्रत्याशी संगीता देवी से वैध प्रत्याशी है। 394.औराई विधानसभाके प्रेक्षक टीजी विनय की उपस्थिति में रिटर्निग आफिसर चन्द्रशेखर ने नामांकन हुए कुल 13 प्रत्याशियों में सात विधिमान्यत: नाम निर्देशितअभ्यार्थियों की सूची जारी करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी से अंजनीए बहुजन समाज पार्टी से कमला शंकरए भारतीय जनता पार्टी सेदीनानाथ भाष्करए इडियन नेशनल काग्रेस से संजू देवीए आम आदमी पार्टी से कविता रायए एआईएमआईएम से टेढ़ईए विकासशील इंसानपार्टी से कबिता से वैध प्रत्याशी है।इस प्रकार जनपद भदोही के तीनों विधानसभा. भदोही में 24 नामांकन में 12 वैध प्रत्याशीए ज्ञानपुर में 25 नामांकन में 12 वैध प्रत्याशीए औराई में 13 नामांकन में 07 वैध प्रत्याशी सहित पूरे जनपद में कुल 62 नामांकन में 31 वैध प्रत्याशी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List