जनपद के तीनों विधानसभा में कुल 31 प्रत्याशी वैध
ज्ञानपुर भदोही ।जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के मार्ग दर्शन में तीनों विधानसभाओं के नामांकन कक्ष में प्रेक्षकगणोंएवं रिटर्निग आफिसर के द्वारा नामांकन बाद नाम निर्देशन की जॉच स्कूटनी की गयी।
ज्ञानपुर भदोही ।जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के मार्ग दर्शन में तीनों विधानसभाओं के नामांकन कक्ष में प्रेक्षकगणोंएवं रिटर्निग आफिसर के द्वारा नामांकन बाद नाम निर्देशन की जॉच स्कूटनी की गयी। नामनेशन के समय कुछ प्रपत्रों के अपूर्ण एवं कमियों परडाक्यूमेंट के चेकलिस्ट में दर्शाये गये कमियों के बावजूद भी कुछ उम्मीदवारों ने उसको पूर्ण नही किया था। नामांकन प्रपत्रों के जॉच में कईप्रत्याशियों द्वारा कई कालम अधूरें छूटे रहे तथा कई निर्देशों में लागू नही या शून्य लिखना था वह कालम भी सही से नही भरा गया था।प्रत्याशियों के शपथ पत्र में कई कमियों के साथ कही.कही पर हस्ताक्षर नही हुआ था। उपरोक्त कमियों के आलोक में जॉच समिति ने आदर्शआचार संहिता का अनुपालन करते हुए कई अभ्यर्थियों का नामांकन अवैध किया।392 भदोही विधानसभा के प्रेक्षक डॉ0 मोहन लाल यादव कीउपस्थिति में रिटर्निग आफिसर अश्वनी पाण्डेय ने नामांकन हुए कुल 24 प्रत्याशियों में 12 विधिमान्यत: नाम निर्देशित अभ्यार्थियों की सूची जारीकरते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी से जाहिदए भारतीय जनता पार्टी से रवीन्द्र नाथए भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस से वसीम फिरोजए बहुजनसमाज पार्टी से हरिशंकरए आम आदमी पार्टी से कलाधरए जनता दल ;यूनाईटेडद्ध से डीयम सिंहए लोक दल से पंकज कुमार द्विवेदीएएआईएमआईएम से रविशंकरए जन अधिकार पार्टी से श्वेता कुमारीए निर्दल प्रत्याशी बिन्दु देवीए स्वर्ण भारत पार्टी से महेश कुमारए राष्ट्रीयसमाज पक्ष से श्याम पाल वैध प्रत्याशी है।

Comment List