सड़कों पर सांड़ घूम रहे है डीजल पेट्रोल की कीमत सौ रूपये के पार: अखिलेश यादव

सड़कों पर सांड़ घूम रहे है डीजल पेट्रोल की कीमत सौ रूपये के पार: अखिलेश यादव

लालगंज(रायबरेली)। बैसवारा इंटर कालेज खेल मैदान में समाजवादी पार्टी की जनसभा का आयोजन किया गया जिसे जिले भर के सपा प्रत्याशियों समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्बोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।


लालगंज(रायबरेली)। बैसवारा इंटर कालेज खेल मैदान में समाजवादी पार्टी की जनसभा का आयोजन किया गया जिसे जिले भर के सपा प्रत्याशियों समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्बोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री पर सबसे ज्यादा धाराएं दर्ज हैं।अपराधियों को टिकट दिया गया है। पुलिस अभिरक्षा में मौत हो रही है। अपराधियों को पुलिस वाले ही संरक्षण दे रहे हैं। सपा ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम किया था।उन्होंने मंहगाई व मवेशियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का प्रिय मवेशी सांड़ है जो किसानों की फसलों को बरबाद करने में जुटे हैं।

किसान परेशान हैए बेरोजगार को रोजगार नही मिल पा रहा है किसानों की आय तो डबल नही हुई लेकिन  डबल इंजन की सरकार में केवल एक ही चीज डबल हुई है वह है भ्रष्टाचार।भाजपा में छोटा नेता छोटा झूठ बोल रहा है जो जितना बडा नेता है वह उतना बड़ा झूठ बोल रहे हैं।भाजपा ने पुलिस का कबाड़ा कर दिया है। एक व्यापारी 28 बैंको का रूपया लेकर फरार हो गया वह कहां गया।उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन केवल चुनाव तक ही दिया जा रहा है।यदि सपा की सरकार बनी तो सरसों का तेल व एक किलो घी भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लैपटाप तो छोंड़ो स्माटर्फोन तक नही चला पाते इसलिए उन्हेांने स्माटर्फोन नही बाटे।गौशाला के नाम पर बजट कहां गया पता नही। सड़कों पर सांड़ घूम रहे हैं। डीजल पेट्रोल की कीमत सौ रूपये के पार हो गयी है।बीएड टीईटी वालों को लम्बा इंतजार करना पड़ा है।सपा के घोषणा पत्र में उनकी मांग पूरी करने की बात कही गयी है।फौज व पुलिस में नौकरी देने के साथ रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा।सपा सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट बिजली व किसानों को सिचाई का बिल माफ होगा।इस मौके पर सरेनी विधान सभा से सपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह समेत सलोन प्रत्याशी जगदीश प्रसाद,हरचंदपुर प्रत्याशी राहुल लोधी,ऊंचाहार प्रत्याशी मनोज पांडेय,बछरांवा प्रत्याशी श्याम सुंदर भारती,नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्त,विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव,बबलू वाजपेयी,चक्रपाणि त्रिवेदी पवन पटेल,रणजीत यादव एडवोकेट शिव प्रताप यादव,सुनील यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

संदीप कुमार फ़िज़ा की रिपोर्ट

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel