
गन्दगी देख विफरे डीपीआरओ तेरह सफाईकर्मियों का वेतन रोका
सहजनवा गोरखपुर। पाली क्षेत्र के घघसरा कस्बे मे बुधवार को सफाई अभियान का डीपीआरओ हिमाशु शेखर ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान गन्दगी का अंबार देख विफर पङे और सफाई कर्मीयो को जमकर फटकार लगाई।वही रोस्टर मे लगे 30सफाईकर्मीयो मे13सफाईकर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन वेतन रोकने का एडीओ पंचायत को निर्देश दिए।
रिपोर्ट/सुदर्शन शुक्ल
सहजनवा गोरखपुर। पाली क्षेत्र के घघसरा कस्बे मे बुधवार को सफाई अभियान का डीपीआरओ हिमाशु शेखर ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान गन्दगी का अंबार देख विफर पङे और सफाई कर्मीयो को जमकर फटकार लगाई।वही रोस्टर मे लगे 30सफाईकर्मीयो मे13सफाईकर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन वेतन रोकने का एडीओ पंचायत को निर्देश दिए।
क्षेत्र के घघसरा कस्बे मे वर्षो से नालियों व कस्बे की साफ सफाई न होने के कारण गन्दगी का अंबार लगा हुआ था और नालियाँ चोक होगयी थी।जिसकी शिकायत कस्बे के लोगो ने डीपीआरओ से किया।उन्होंने कस्बे की साफ सफाई के 30सफाईकर्मीयो को लगवा दिया।दोपहरबाद डीपीआरओ हिमाशु शेखर ठाकुर सफाई अभियान का औचक निरीक्षण करने पहुचे।कस्बे मे गन्दगी का अंबार को देखते हुए विफर पङे औरसफाई कर्मीयो को जमकर फटकार लगाई।
वही अभियान मे अनुपस्थित मिले 13सफाई कर्मियों का एडीओ पंचायत जगदीश जयसवाल कोएक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिए।उन्होंने कस्बे की साफ सफाई के लिए गुरूवार को भी सफाई अभियान जारी रखने का फरमान सुनाया।कस्बे से करीब 20कुन्तल प्लास्टिक एव कचरे का निस्तारण कराया गया।आगे उन्होंने प्रधान व सचिव से जल निकासी के लिए तीन सोख्ता गड्ढेका निर्माण कराने का निर्देश दिया।इस दौरान बच्चा सिह,एडीओ पंचायत जगदीश जयसवाल,प्रधान रविन्द्र अग्रहरी,सचिव वीरेन्द्रचौधरी,राघवेन्द्र सिह,पन्नेलाल गुप्ता,गनेश प्रसाद सहित अन्य सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List