
कोतवाली पुलिस ने शातिर लूटेरा को किया गिरफ्तार
गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराध एवंअपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार व क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह को लगाया गया था।
ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराध एवंअपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार व क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह को लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने थाना प्रभारी कोतवाली कल्याण सिंह सागर कोनिर्देशित किया था कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश पूर्ण रूप से लगाया जाए। थाना प्रभारी कोतवाली ने तत्परता दिखाते हुए लूट में फरारचल रहे हैं अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ बब्लू सोनी पुत्र स्व सीताराम निवासी सिरसिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती वर्तमान पता मोहरीपुरथाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र 35 वर्ष को मोहरीपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर से गिरफ्तार किया।
02 दिसम्बर 2021 को सदर अस्पताल के पास से वादी मुकदमा से तीन अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा 19000/- रूपये बैंक पासबुक व आधारकार्ड लूट लिये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें एक अभियुक्त विरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामदासविश्वकर्मा नि0 नौतनवा महराजगंज को 14000/- रूपय नगद व वादी का आधार कार्ड बरामद किया गया था तथा उक्त अभियोग में अभियुक्तसंजीव कुमार उर्फ बब्लू सोनी पुत्र स्व0 सीताराम निवासी सिरसिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती जो वर्तमान समय में बरगदवा में किराये केमकान में रहता था का नाम प्रकाश में आया जिसके बाद अभियुक्त द्वारा अपने किराये का मकान छोड़कर अन्यत्र लुक छिपकर रह रहा था औरपिछले दो महिने से फरार चल रहा था जिसको सर्विलांस व मुखबिर की मदद से मोहरीपुर में किराये के मकान मोहरीपुर थाना चिलुआताल सेआज गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से लूट का पासबुक बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षककोतवाली कल्यान सिंह सागर उ.नि. शेर बहादुर यादव, चौकी प्रभारी नगर निगम का0 अजीत यादव थाना कोतवाली गोरखपुर सम्मिलित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List