शारदा सहायक नहर के पास में पड़ी वन विभाग की भूमि में लगे यू.के.लिप्टस के पेड़ों को ठेकेदार द्वारा गया बेचा

शारदा सहायक नहर के पास में पड़ी वन विभाग की भूमि में लगे यू.के.लिप्टस के पेड़ों को ठेकेदार द्वारा गया बेचा

महमूदाबाद(सीतापुर)। जनपद की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के  थाना  सदरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खाफा कला के ग्राम सोसा में शारदा सहायक नहर के बगल वन विभाग की पड़ी भूमि पर यू oकेo लिप्टस के चार पेड़ों को प्रेमचंद के द्वारा बेचा गया।


महमूदाबाद(सीतापुर)। जनपद की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के  थाना  सदरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खाफा कला के ग्राम सोसा में शारदा सहायक नहर के बगल वन विभाग की पड़ी भूमि पर यू oकेo लिप्टस के चार पेड़ों को प्रेमचंद के द्वारा बेचा गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को हुई वन विभाग के अधिकारी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर चारों पेड़ों की लकड़ी वन विभाग के द्वारा अपने अंडर में लेकर के सोसा नर्सरी में रखी गई वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लकड़ी बेचने वाले पर  एवं ठेकेदार के ऊपर 20000/- रुपया  का जुर्माना लगा कर कार्यवाही की गई।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel