बसपा प्रत्याशी जहीर खान पर एसडीएम ने की कार्रवाई

बसपा प्रत्याशी जहीर खान पर एसडीएम ने की कार्रवाई

बस्ती। जिले के कप्तानगंज 308 विधानसभा के बसपा प्रत्याशी जहीर अहमद उर्फ जिम्मी की फॉर्च्यूनर सीजचुनाव प्रचार के दौरान एसडीएम हर्रैया ने दो वाहन किया सीजगाड़ी से उतार कर एसडीएम ने वाहन को थाने भेजवाया


बस्ती। जिले के कप्तानगंज 308 विधानसभा के बसपा प्रत्याशी जहीर अहमद उर्फ जिम्मी की फॉर्च्यूनर सीजचुनाव प्रचार के दौरान एसडीएम हर्रैया ने दो वाहन किया सीजगाड़ी से उतार कर एसडीएम ने वाहन को थाने भेजवाया इस तरह प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई करने से हमारे वोटर और मजबूत होंगे सपा और भाजपा दोनों मेरे वोटरों को खरीदने का काम कर कर रहे हैं लेकिन वोटर हमारे बिकने का काम नहीं करते है इसलिए सपा और भाजपा प्रत्याशी घबराए हुए हैं और मेरे ऊपर कार्रवाई करवाइए लेकिन मेरा भी समय आएगा मैं इसका जवाब दूंगा आज उनका शासन सकता है कल मेरा रहेगा।

गाड़ी का पास न होने की वजह से एसडीएम ने किया कार्यवाहीबसपा प्रत्याशी ने कहा मेरा भी वक्त आएगा गलत किया जा रहा है हमारे साथ विधानसभा की जनता है मेरा भी समय आएगा। दूसरे दलों के प्रत्याशी के काफिले पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही कप्तानगंज चौराहे पर बसपा प्रत्याशी को एसडीएम ने किया पैदलउन्होंने कहा हमारा भी समय आएगा जनता मेरे साथ है और चुनाव में जीत रहा हूं इससे सपा भाजपा घबराई हुई हैं

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel