शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारी
बस्ती विक्रमजोत विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत विक्रमजोत में ग्राम वासियों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से लगायत जिलाधिकारी बस्ती को ग्र प्रार्थना पत्र देकर मनरेगा में बिना काम किए भुगतान करने को लेकर विक्रमजोत निवासी दुर्गा यादव सदस्य वार्ड संख्या १ ने शिकायत पत्र में लिखा है कि वित्तीय वर्ष २०२१ में इमाम अली के घर के सामने तालाब खुदाई व शैलेन्द्र सिंह के खेत के बगल तालाब खुदाई कार्य मे फर्जी तरीके से जे ई, रोजगार सेवक व प्रधान के मिली भगत से फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है।
बस्ती। बस्ती विक्रमजोत विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत विक्रमजोत में ग्राम वासियों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से लगायत जिलाधिकारी बस्ती को ग्र प्रार्थना पत्र देकर मनरेगा में बिना काम किए भुगतान करने को लेकर विक्रमजोत निवासी दुर्गा यादव सदस्य वार्ड संख्या १ ने शिकायत पत्र में लिखा है कि वित्तीय वर्ष २०२१ में इमाम अली के घर के सामने तालाब खुदाई व शैलेन्द्र सिंह के खेत के बगल तालाब खुदाई कार्य मे फर्जी तरीके से जे ई, रोजगार सेवक व प्रधान के मिली भगत से फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है।
जिसकी जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। उक्त प्रकरण में जिले से जांच टीम में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बस्ती एवं सहायक अभियंता जिला ग्राम विकास अभिकरण बस्ती विकास योजना की जांच करने ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे और वहां से जे ई फारुक अहमद के साथ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नरोत्तम प्रसाद को लेकर विक्रमजोत पहुंचे।जिस बात की जानकारी राजेश कशौधन प्रधान विक्रमजोत को हुई वे अपने साहयोगी रामजग कशौधन,उमेश कशौधन, कवलपुर निवासी पूर्व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सौरभ, सदगुरु सोनी, ओंकार सोनी,मोनू, लक्की आदि के साथ कन्या जूनियर हाईस्कूल विक्रमजोत पहुंचे और वहा शिकायत दर्ज कराने वाले दुर्गा यादव से बयान लिया।
जिसमें दुर्गा यादव ने बब्लू हरिजन के घर के पीछे नाली निर्माण कार्य न कराकर एक लाख आट्ठारह हज़ार, इंडिया मार्का हैंडपंप का एक लाख सोलह हजार,कोबिड से बचाव हेतु सेनेटाइजर छिड़काव में सत्तरह हजार पांच सौ रुपए व ग्रामवासियों को पेयजल हेतु पानी टंकी के खराब मोटर को बनवाने हेतु मोटर पार्ट के क्रय में निकली गयी धनराशि का को फर्जी बताया जिस पर प्रधान पक्ष भड़क गए और शिकायत कर्ता से गाली गलौज पर उतारू हो गए।जिस पर वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया
Comment List