
प्रधान ने पुलिया पर अतिक्रमण का आरोप
बांसगांव/गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र के मजुरी के ग्राम प्रधान ब्रम्हानंद यादव ने गगहा पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कीलगभग 25 वर्ष पूर्व जल निकासी हेतु बनायी गयी पुलिया को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दीवार चलाकर व मिट्टी पाटकर जल निकासी को प्रभावित कर दिया गया है
बांसगांव/गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र के मजुरी के ग्राम प्रधान ब्रम्हानंद यादव ने गगहा पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कीलगभग 25 वर्ष पूर्व जल निकासी हेतु बनायी गयी पुलिया को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दीवार चलाकर व मिट्टी पाटकर जल निकासी कोप्रभावित कर दिया गया है ।जिससे बारिश के जल की निकासी प्रभावित हो रही है।
जल जमाव के कारण अगल बगल के किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है। ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थनापत्र गगहा पुलिस को सौंपते हुए अवैध रूप से बनायी गयी दिवाल को हटाए जाने की शिकायत की है । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गगहा जयंतकुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया है। समझ बुझाकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा। अगर नहीं मानते हैं तोमुकदमा लिखकर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट/ एन अंसारी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List