
कोतवाली पुलिस हत्या के प्रयास में अवैध असलहा के साथ भगोड़े अभियुक्त को गिरफ्तार किया
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के समैय माता मंदिर के पास हत्या के प्रयास में नामित अभियुक्त रितेश कुमार अग्रहरी उर्फ रिक्की पुत्र विजयकुमार अग्रहरी निवासी समैय माता मन्दिर के पास दीवान बाजार थाना कोतवाली को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के समैय माता मंदिर के पास हत्या के प्रयास में नामित अभियुक्त रितेश कुमार अग्रहरी उर्फ रिक्की पुत्र विजयकुमार अग्रहरी निवासी समैय माता मन्दिर के पास दीवान बाजार थाना कोतवाली को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथमिलकर वादी से पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने के नियत से पिस्टल से फायर कर हत्या करना चाहता था, संयोग अच्छा रहा कि गोली किसी को लगी नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मुझे व क्षेत्राधिकारीकोतवाली विमल कुमार सिंह व थाना प्रभारी कोतवाली कल्याण सिंह सागर को निर्देशित किया गया था थाना प्रभारी कोतवाली अपनेसहयोगियों के मदद से समैय माता मंदिर के पास से मु0अ0सं0 33/22 धारा 307/506 भादवि से सम्बन्धित रितेश कुमार अग्रहरी उर्फ रिक्कीपुत्र विजय कुमार अग्रहरी को एक अदद पिस्टल 32 बोर 1 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर व एक अदद फायर सुदाबुलेट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कल्यान सिंह सागर थाना कोतवाली उ0नि0 विनय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नखास थानाकोतवाली उ0नि0 रितेश यादव, थाना कोतवाली हे0का0 प्रमोद कुमार सिंह, थाना कोतवाली का. आनन्द कुमार गिरी थाना कोतवाली गोरखपुरसम्मिलित रहे।
ब्यूरो - शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List