कोतवाली पुलिस हत्या के प्रयास में अवैध असलहा के साथ भगोड़े अभियुक्त को गिरफ्तार किया
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के समैय माता मंदिर के पास हत्या के प्रयास में नामित अभियुक्त रितेश कुमार अग्रहरी उर्फ रिक्की पुत्र विजयकुमार अग्रहरी निवासी समैय माता मन्दिर के पास दीवान बाजार थाना कोतवाली को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के समैय माता मंदिर के पास हत्या के प्रयास में नामित अभियुक्त रितेश कुमार अग्रहरी उर्फ रिक्की पुत्र विजयकुमार अग्रहरी निवासी समैय माता मन्दिर के पास दीवान बाजार थाना कोतवाली को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कल्यान सिंह सागर थाना कोतवाली उ0नि0 विनय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नखास थानाकोतवाली उ0नि0 रितेश यादव, थाना कोतवाली हे0का0 प्रमोद कुमार सिंह, थाना कोतवाली का. आनन्द कुमार गिरी थाना कोतवाली गोरखपुरसम्मिलित रहे।
ब्यूरो - शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

Comment List