
प्रेक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर पोलिंग बूथों का किया गया निरीक्षण
आगामी चुनाव के दृष्टिगत कर्वी विधान सभा प्रेक्षक डा0 एम करुणा करन द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के साथ थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत पोलिंग बूछ कपसेठी तथा थाना भरतकूप अन्तर्गत प्रा0वि0 गोंडा, प्रा0वि0 तमरार मजरा रसिन के बूथों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
चित्रकूट। आगामी चुनाव के दृष्टिगत कर्वी विधान सभा प्रेक्षक डा0 एम करुणा करन द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के साथ थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत पोलिंग बूछ कपसेठी तथा थाना भरतकूप अन्तर्गत प्रा0वि0 गोंडा, प्रा0वि0 तमरार मजरा रसिन के बूथों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी राजापुर द्वारा थाना पहाड़ी क्षेत्रान्तर्गत डहरिया पुरवा मजरा चौरा व थाना रैपुरा क्षेत्रान्तर्गत देवकली, बगरेही, लालापुर, बरहट तथा थाना राजापुर क्षेत्रान्तर्गत डोंडिया, रम्पुरिया के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम द्वारा थाना मऊ क्षेत्रान्तर्गत सुरोंधा, जोरवारा, हटवा, पुरा आदि ग्राम के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया।ग्रामों भ्रमण के दौरान लोगों को चित्रकूट पुलिस की पहल "भरोसा" के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया एवं जनमानस से भयमुक्त होकर एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी एवं भरोसा पत्र भी वितरित किये गये ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List