कलाकारों की ओर से बाल कृष्ण भगवान की सुंदर व आकर्षक झांकी
करछना के भडेवरा गांव में सोम इंटरप्राइजेज एवं प्रवासी उत्थान समिति के बैनर तले जन कल्याण हेतु चल रहे सात दिवसीय संगीतमय भागवत ज्ञान कथा में कथा सुनने के लिए भक्त जनों की भारी भीड़ जुट रही है।
नैनी करछना। करछना के भडेवरा गांव में सोम इंटरप्राइजेज एवं प्रवासी उत्थान समिति के बैनर तले जन कल्याण हेतु चल रहे सात दिवसीय संगीतमय भागवत ज्ञान कथा में कथा सुनने के लिए भक्त जनों की भारी भीड़ जुट रही है। लोग कथा सुनकर मंत्रमुग्ध होकर भाव विभोर भी हो रहे हैं। कथावाचक के रूप में व्यासपीठ पर विराजमान कथा व्यास पं विद्याधर त्रिपाठी शास्त्री मधुप जी ने कथा के चौथे गुरुवार के दिन बाल कृष्ण भगवान के जन्म की कथा सुनाकर लोगों को आह्लादित कर दिया। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ खूब बधाइयां भी बजी। लोगों की ओर से पुष्प वर्षा भी की गई । लोग भक्ति में खूब झूमे। गोकुल में जन्मे कन्हाई बाजे बधाई । मथुरा में जन्मे कन्हाई नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आदि छंदों की प्रस्तुतियां भी हुई।
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

Comment List