
रामनगर पुलिस नहीं कर पायी बौआ के मौत का खुलासा फिर फिर मिले बौआ के नर कंकाल के कुछ अवशेष
वीरेंद्र उर्फ बउवा की दो हड्डियां एवं शर्ट के कुछ अवशेष गन्ने के खेत से और प्राप्त हुए हैं।जिसकी जानकारी परिजनों कोमिली तो जिसकी सूचना थाना रामनगर को दी गई है।
रामनगर(बाराबंकी)। वीरेंद्र उर्फ बउवा की दो हड्डियां एवं शर्ट के कुछ अवशेष गन्ने के खेत से और प्राप्त हुए हैं।जिसकी जानकारी परिजनों कोमिली तो जिसकी सूचना थाना रामनगर को दी गई है।एसएसआई रणजीत सिंह अपनी टीम के साथ तेलवारी पहुंचकर गन्ने के खेत में जाकरहड्डियां वह शर्ट के कुछ अवशेष को सील कर थाने ले गए। गौरतलब हो कि 26 जून 2021 को विरेंद्र उर्फ बउवा धान की बेरन देखने के लिए घर से खेत के लिए निकला था और लापता हो गया।
मामले को लेकर परिजनों ने चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दिया था। थाना रामनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करजेल भी भेजा था।वीरेंद्र उर्फ बहुआ का नरकंकाल गन्ने की छिलाई रामनरेश सिंह के खेत में हो रही थी। जिसकी कपड़ों से पहचान की गई थी।मामले में फोरेंसिक टीम पहुंचकर नर कंकाल मिलने के स्थान की पड़ताल भी किया था। किंतु रामनगर पुलिस आज तक भी किसी ठोस नतीजेतक नहीं पहुंच सकी है। लोगों की जुबानी है कि थाना रामनगर पुलिस नाकाम नजर आ रही है। जबकि नर कंकाल मिलने पर एसपी ने अवगतकराया था कि 5 दिनों के भीतर सारी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी ।लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पूरी नहीं हुई।और न ही विरेंद्र उर्फ बउवा कीके मौत की वजह का पर्दाफाश हुआ।
(उमेश तिवारी की रिपोर्ट)
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List