शहर के युवा शायर एवं समाजसेवी ई.मो.मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी ने किया नामांकन

गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी, शायर, साहित्यकार एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत ई.मो.मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी ने 323 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के लिए जन अभियान पार्टी (जाप) से नामांकन किया।


गोरखपुर। शहर के युवा समाजसेवी, शायर, साहित्यकार एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत ई.मो.मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी ने 323 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के लिए जन अभियान पार्टी (जाप) से नामांकन किया। नामांकन करने के बाद मिन्नत गोरखपुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्रामीण विधानसभा में जो आम लोगों की समस्या है जैसे जलजमाव,जाम, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी,महिला सुरक्षा, व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं की उन्होंने मुझे जन अभियान पार्टी (जाप) का 323 ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के बाद मिन्नत गोरखपुरी के समर्थकों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। मिन्नत गोरखपुरी ने नामांकन से पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपना नामांकन किया। मिन्नत गोरखपुरी मात्र 26 वर्ष के हैं। इस अवसर पर अजमतुल्लाह पप्पू ,हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब अंसारी, मोहम्मद फुरकान अंसारी, मोहम्मद फैजान, राज शेख, आशीष रूंगटा, सलीम, मकसूद अली, मोहम्मद सेराज सानू, अजीम सलमानी, मोहम्मद रिफातुल्लाह,सानू सेराज, मिनहाज सिद्दीकी, एडवोकेट अनीश, एडवोकेट शमशा, अयान खान, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat