शिवली चौराहे पर हुआ बसपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बछरावां विधानसभा से बसपा प्रत्याशी लाजवंती कुरील व लखनऊ मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हरीश सैलानी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली चौराहे पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
शिवगढ़(रायबरेली)। बछरावां विधानसभा से बसपा प्रत्याशी लाजवंती कुरील व लखनऊ मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हरीश सैलानी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली चौराहे पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। बसपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होने से बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। विदित हो कि बीएसपी के लखनऊ मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हरीश सैलानी ने शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली चौराहे पर फीता - काटकर बसपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरीश सैलानी ने कहा कि 2 गुजराती देश बेच रहे हैं एक अमित शाह, दूसरे नरेंद्र मोदी। और 2 देश खरीद रहे हैं अडानी और अंबानी, 5 किलो राशन जो दिया जा रहा है वह सिर्फ 5 महीने तक मिलना है। जब सरकार बनी थी तब तो राशन नहीं दिया, अब वोट लेना है इसलिए राशन दे रहे हैं। 5 महीने राशन देंगे और 5 साल तक मलाई चाटेंगे। उन्होंने कहा कि 15 लाख सभी के खाते में भेजने का वादा किया था 15 लाख खाते में आए क्या ? भाजपा सरकार ने नोटबंदी में लोगों को लाइन में लगा दिया कोरोना काल में लोगों के आने जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, शहरों से अपने गंतव्य के लिए जाते समय ना जाने कितनों की मौत हो गई।

Comment List