कोतवाली पुलिस द्वारा तीन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस द्वारा तीन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई 46 लाख 25 हजार रूपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है।
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस द्वारा तीन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई 46 लाख 25 हजार रूपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है। इन सभी के खिलाफ थाना मसौली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज पुलिस टीम द्वारा उक्त बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
मोटर साइकिल हीरो पैशन कीमत चालीस हजार रूपये, कार मारूति वैगनार कीमत आठ लाख रूपये शामिल है। वहीं वही आज शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि इन तीनों शराब माफियाओं के खिलाफ थाना मसौली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था। जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन पर आज धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई। इन तीनों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई कुल 46 लाख 25 हजार रूपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है पुलिस का यह अभियान अपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान कार्यवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Comment List