भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सलिल सेठ पार्टी से हुए बागी

असली बनाम नकली की लड़ाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सलिल सेठ बागी हो गए हैं।


बिसवां सीतापुर। असली बनाम नकली की लड़ाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सलिल सेठ बागी हो गए हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए निर्मल वर्मा पूर्व विधायक को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से टिकट दिए जाने से नाराज भाजपा के कद्दावर नेता सलिल सेठ ने असली बनाम नकली की लड़ाई शुरू की और अपना नामांकन कर दिया। रविवार को भाजपा नेता सलिल सेठ ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बिसवां के मोहल्ला सरावगी टोला में किया। भाजपा से बागी हुए सलिल सेठ ने कहाकि असली बनाम नकली की लड़ाई में मूल कार्यकर्ता एवं भारत माता की जनता को सम्मान एवं स्वाभिमान दिलाने के लिए व मूल भाजपाई, मूल स्वयंसेवक की यह लड़ाई है। उन्होंने कहाकि मेरा नाम सर्वे में बिना किसी पैसे के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा था लेकिन कुछ दलालों ने मेरा नाम कटवाकर अपने चहेतों को टिकट दिलवा दिया। उन्होंने कहाकि मेरी लड़ाई भाजपा से नहीं असली बनाम नकली से है।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat