भाजपा का केंद्रीय कार्यालय का किया गया उद्घाटन
फूलपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार प्रसार एवं संबंधित बैठकों को लेकर सहसों में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
फूलपुर, प्रयागराज । फूलपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार प्रसार एवं संबंधित बैठकों को लेकर सहसों में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्बोधन में विधायक प्रवीण पटेल ने कहा कि जनता की सेवा ही हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास कार्यों को लेकर भरपूर विकास कार्य किए हैं जिसके क्रम में जनता के आशीर्वाद से अगले पांच वर्षों में पार्टी द्वारा विकास कार्यों को गति देकर क्षेत्र का विकास तेजी से करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अश्विनी द्विवेदी ने किया। सहसों में आयोजित केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन के इस कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comment List