
बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
बसंत पंचमी के मौके पर विगत वर्षों की भांति कस्बा त्रिलोकपुर स्थित बेल्हा बाबा पर सुंदरकांड का आयोजन कर पूजाअर्चना की गयी। जिसमे तमाम महिलाएं एव बच्चों ने भाग लिया।
मसौली (बाराबंकी)। बसंत पंचमी के मौके पर विगत वर्षों की भांति कस्बा त्रिलोकपुर स्थित बेल्हा बाबा पर सुंदरकांड का आयोजन कर पूजाअर्चना की गयी। जिसमे तमाम महिलाएं एव बच्चों ने भाग लिया। थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर में लगे सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष कीपूजा अर्चना सुंदरकांड पाठ व कन्या भोज , भजन मंडली कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
क़स्बा त्रिलोकपुर के कमलेश कुमार यादव, प्रदीप मिश्रा, लकी हलवाई, गिरिजेश यादव, प्रदीप मिश्रा शिक्षामित्र , बृजेश यादव ,शंकर लालगोस्वामी ,बाबू लाल यादव , रिकू यादव , सन्तोष मौर्य , श्रीराम मौर्य , रामलखन मौर्य ,आयर्न यादव, सोनू यादव व कस्बे के औरतों बच्चों समेतसैकड़ों लोग सम्मिलित हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List