बाइक व साईकिल की भिड़ंत मे महिला समेत दो लोग घायल
थाना कोतवाली कर्नलगंज के भंभुआ चौकी अन्तर्गत शनिवार को सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो लोग घायल हो गये। जिससे दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।
कर्नलगंज, गोण्डा। थाना कोतवाली कर्नलगंज के भंभुआ चौकी अन्तर्गत शनिवार को सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो लोग घायल हो गये। जिससे दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना भंभुआ चौकी के अन्तर्गत भंभुआ पेट्रोल पंप के पास की है। शनिवार को ग्राम जहांगिरवा निवासी मोहम्मद जाबिर उम्र करीब 18 वर्ष अपनी माँ खलीकुन सफीक उम्र 45 वर्ष को साइकिल पर बैठाकर किसी कार्य से भंभुआ गया था। वहां से दोपहर बाद दोनों मां-बेटे वापस आ रहे थे। अभी वह पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे ही थे कि एक बाइक की चपेट में आकर दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। जिससे दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया।

Comment List