वर्षा, हवा व ओलावृष्टि से गलन बढ़ने से हुआ फसलों को भारी नुकसान
तेज बारिश के साथ आई हवा और ओलावृष्टि से गलन बढ़ने के साथ ही फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गौरतलब हो कि बृहस्पतिवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से बूंदाबांदी के बाद तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई।
शिवगढ़ (रायबरेली)। तेज बारिश के साथ आई हवा और ओलावृष्टि से गलन बढ़ने के साथ ही फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गौरतलब हो कि बृहस्पतिवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से बूंदाबांदी के बाद तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई।
यदि मौसम सही नहीं हुआ तो आम के बौरों में लासा लग जायेगा। वहीं कसना गांव के रहने वाले शेषपाल सिंह,बैंती गांव के रहने वाले कमल किशोर रावत, मायाराम रावत,असहन जगतपुर के रहने वाले पूर्व प्रधान देवतादीन पासवान, जोरावर खेड़ा मजरे गूढ़ा के रहने वाले पूर्व प्रधान रामहेत रावत, रामपुर खास के रहने वाले हनुमान सिंह,देवपुरी के रहने वाले रामकिशुन आदि किसानों ने बताया कि गेहूं की बालियों में फूल आए हुए हैं, धनिया, सरसों, मटर, टमाटर आदि फसलें फुलिया रही हैं। तेज बारिश हवा और ओलावृष्टि से फसलों भारी नुकसान हुआ है। बारिश और हवा के झोंकों से गेहूं की काफी फसल गिर गई है। फसल गिरने से पैदावार कम पड़ जाएगी।

Comment List