नेहरू युवा केंद्र सुल्तानपुर द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित नेहरू युवा केंद्र सुल्तानपुर द्वारा विकास खंड बदली महाविद्यालय अमरेथू डंडियां में खेल दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन किया गया।इस प्रातियोगिता में 100 मि. दौड़ में बालिका वर्ग में सलमा बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,बालक वर्ग में 200मि. अंकुर यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कादीपुर/सुल्तानपुर । दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित नेहरू युवा केंद्र सुल्तानपुर द्वारा विकास खंड बदली महाविद्यालय अमरेथू डंडियां में खेल दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन किया गया।इस प्रातियोगिता में 100 मि. दौड़ में बालिका वर्ग में सलमा बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,बालक वर्ग में 200मि. अंकुर यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि श्री विशाल सिंह एवं अमित सिंह, बी.एड.विभाग की एच. ओ. डी. श्री मती बृजबाला सिंह, गृहविज्ञान प्रवक्ता श्री मती किरन यादव, श्री मती सोनम सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन N. Y. V. प्रगति सिंह एवं रेफरी, टीम लीड डॉ आकृति अग्रहरि जी विजेता टीम व खिलाड़ीयों को अब जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभाग करने हेतु जाना होगा।

Comment List