
ट्रेलर की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
बुदहट थाना क्षेत्र के मदनपुरा चौराहे पर 26 जनवरी की शाम को हुई मार्ग दुर्घटना में घायल 25 वर्षीय युवक की सोमवारको गोरखपुर एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गयी । स्वजनो का रो- रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट/सुदर्शन शुक्ल
सहजंनवा /हरपुर । बुदहट थाना क्षेत्र के मदनपुरा चौराहे पर 26 जनवरी की शाम को हुई मार्ग दुर्घटना में घायल 25 वर्षीय युवक की सोमवारको गोरखपुर एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गयी । स्वजनो का रो- रो कर बुरा हाल है।
ज्ञात हो कि हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरैला निवासी विक्रम यादव पुत्र मोती यादव उम्र 25 वर्ष गणतंत्र दिवस की शाम को खजनीसे बाजार करके मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे कि मदनपुरा चौराहे पर जा रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए , पीछे बैठे विक्रम यादव कासिर फट गया, वही दुर्घटना होने से ट्रेलर का ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन और ग्रामीणो ने घायलों को अस्पतालपहुंचाया ।
मौके पर जुटे ग्रामीणो के हंगामे के बाद हरपुर बुदहट पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया और थाने ले आयी। मृतक युवक तीन दिनतक कोमा में था,जिसका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था,जहां सोमवार को सुबह 10 बजे के करीब विक्रम यादव कीमौत हो गयी।
थाने पर चार दिन तक ट्रेलर खड़ा था,युवक की मौत की सूचना पर आज हरपुर बुदहट थाने से पुलिस के द्वारा ट्रेलर छोड़ दियागया, जिसको लेकर स्वजन और ग्रामीणो में गुस्सा है। वही युवक की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग पुलिस की इस कार्यशैली परसवाल उठा रहे है। युवक दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। युवक की शादी एक साल पहले हुई थी। युवक को पोस्टमार्टम के लिये भेजदिया गया।
मृतक युवक के स्वजनों द्वारा थाने पर अभी कोई तहरीर नही दी गयी है। ट्रेलर पकड़ा गया था कि नही इसकी जानकारी हमको नही है। अगर थाने पर ट्रेलर आया था तो क्यों छोड़ दिया गया, इसकी जांच की जाएगी और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List