वैश्य समाज को टिकट नहीं तो किसी भी राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं

वैश्य समाज को टिकट नहीं तो किसी भी राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं

Swatantra Prabhat


महराजगंज। भारतीय वैश्य चेतना महासभा के बैनर तले वैश्य समाज के लोगों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय वैश्य चेतना महासभा के जिला अध्यक्ष रामसेवक साहू ने कहा कि वैश्य समाज के वोटर को भाजपा को वोट माना जाता है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जनपद के पांच विधानसभा सीट पर कहीं से भी वैश्य समाज के उम्मीदवार को अपना टिकट नहीं दिया है। राजेश मद्धेशिया ने कहा कि किसी भी राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों ने महराजगंज जिले में वैश्य समाज को टिकट नहीं दिया है इससे वैश्य समाज के अंदर राष्ट्रीय पार्टियों के प्रति आक्रोश बना हुआ है। अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज राष्ट्रीय पार्टियों में तन मन और धन देकर आगे बढ़ाने का प्रयास करता है मगर वही पार्टियां वैश्य समाज के लोगों को टिकट देने में आनाकानी कर रही है। सुधीर कुमार अग्रहरि ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां वैश्य समाज को टिकट के मामले में उपेक्षित कर रही है तो आने वाले समय में भी वैश्य समाज मतदान के समय भी उपेक्षित करने का कार्य करेगा। ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि महराजगंज की पांच विधानसभा सीटों में से कम से कम एक विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज को टिकट मिलना चाहिए। अजय राज कसौधन ने कहा कि पूर्वांचल में वैश्य समाज को भारतीय जनता पार्टी का वोटर कहा जाता है। मगर भारतीय जनता पार्टी किसी वैश्य समाज के उम्मीदवार को अपना टिकट नहीं दिया है। लालजी गुप्ता ने कहा कि बनिया समाज पार्टियों की केवल दरी बिछाने झंडा लगाने और जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए उनका उपयोग किया जाता है मगर जब टिकट की बंटवारे की बात होती है तो अन्य समाज के लोगों को टिकट दे दिया जा रहा है। युवा नेता राजू मद्धेशिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन पार्टी से भी मैं समाज के लोगों को टिकट देने का कार्य नहीं कर रही है जिससे आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। फूल चंद्र अग्रवाल ने कहा कि पूर्वांचल में वैश्य समाज के लोगों को राष्ट्रीय पार्टियां टिकट देने में आनाकानी कर रही है जिससे वैश्य समाज के लोग काफी आक्रोशित हैं। बैठक में मुख्य रूप से अशोक कुमार गुप्ता, गोविंद गुप्ता, विजय जायसवाल, सतीश चंद्र मद्धेशिया,विनोद कुमार, सतीश कुमार,चंदन निगम, अमरनाथ गुप्ता, कैलाश नाथ गुप्ता, किशन कुमार गुप्ता, सोनू अग्रहरी, दुर्गेश कुमार गुप्ता, विनोद अग्रहरि, रामप्रीत गुप्ता पूर्व प्रधान, आशीष कसेरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel