नौवीं बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे भाजपा प्रत्याशी सुरेश खन्ना
उत्तर प्रदेश की राजनीति में जनपद शाहजहांपुर विधानसभा शहर सीट महत्वपूर्ण मानी जाती है इस सीट पर मुकाबला हमेशा दिलचस्प होता रहा है
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की राजनीति में जनपद शाहजहांपुर विधानसभा शहर सीट महत्वपूर्ण मानी जाती है इस सीट पर मुकाबला हमेशा दिलचस्प होता रहा है। 135 विधानसभा क्षेत्र नगर सीट से 8 बार से भारी मतों से जीत हासिल की है इसीलिए जनपद शाहजहांपुर के लोकप्रिय नेता के रूप में भाजपा प्रत्याशी सुरेश खन्ना का नाम बच्चे से लेकर हर वर्ग के बुजुर्ग लोगों में चर्चित है सुरेश खन्ना की लोकप्रियता को देखते हुए योगी सरकार मैं वित्त मंत्री के पद नवाजा गया इस पद पर रहकर उन्होंने जनता के बीच सरकार की तमाम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का प्रमुख कार्य किया है 2022 के विधानसभा चुनाव में नौवीं बार एक बार फिर चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतर पड़े हैं और उन्होंने नगर क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठन युवा हो या महिला हो सभी संगठन के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने वूथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर भारी मतों से बोट करने की अपील की जा रही है।
इतना ही नहीं गरीब परिवार के लोग गर्मी के दिनों में बिजली कनेक्शन ना होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था भाजपा सरकार बनते ही सरकार द्वारा सबसे पहले बिजली कनेक्शन फ्री देकर गरीबों को भी बिजली का लाभ दिलाने का कार्य किया गया उन्होंने कहा प्रदेश की जनता पहले बैंकों में अधिकांश लोगों के खाते नहीं थे हमारी सरकार बनते ही जनधन योजना के अंतर्गत घर घर खाता खुलवाने का कार्य किया गया और प्रतिमाह कम शुल्क देकर दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिलाने का कार्य किया गया।
उन्होंने नगर के दर्जनों मोहल्लों में भ्रमण के दौरान कहा कि जनपद के तिराहे चौराहे का सुंदरीकरण करा कर जो यातायात बाधित हो रहा था उसको दूर कराने का कार्य किया गया जिन गरीबों के पास आर्थिक मजबूरी होने के कारण अपने घर का निर्माण नहीं करा पा रहे थे और पूरा जीवन टूटे-फूटे घरों में गुजार दिया करते थे आज वह गरीब परिवार के घरों का निर्माण आवास योजना के अंतर्गत भाजपा सरकार ने आर्थिक धन देकर लाभ दिलाया गया है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को लेकर पिछले सालों से लेकर आज तक पूरा देश इससे ग्रसित है ऐसे समय में हमारी सरकार द्वारा फ्री राशन वितरण करके उन को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया। भाजपा प्रत्याशी सुरेश खन्ना ने कहां कि समाजवादी सरकार के समय प्रदेश में गुंडाराज व्याप्त था विकास अवरुद्ध हो गया था बेरोजगारी प्रदेश में फैल गई थी महिलाओं का घरों से निकलना बंद था। आज महिलाएं अपने को पूर्णता सुरक्षित समझ रही हैं।भाजपा सरकार के बनते ही प्रदेश के गुंडे या तो प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं या उन्हें जेल के अंदर भेज दिया गया। भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में जो कर दिखाया है वह किसी सरकार ने आज तक जनता को नहीं दिया है। भाजपा सरकार ने रोटी कपड़ा और मकान जैसी सुविधाएं देकर जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया।
Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोपसुरेश कुमार खन्ना ने कहा की इस बार भाजपा फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है और जिले की 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की 2012 से 2017 तक प्रदेश में गुंडाराज और माफिया राज चलता था 2017 में प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली और प्रदेश को भयमुक्त गुंडाराज मुक्त और अपराध मुक्त बनाने के साथ ही बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए जो काम किया है वह सराहनीय है।
अब जनता जागरुक हो चुकी है वह जानती है की भाजपा सरकार जो वादा करती है उस पर काम भी करती है।सुरेश खन्ना ने कहा कि सपा सरकार में अटैची चोर और अपराधी किस्म के लोगों का बोलबाला था और आज समाजवादी पार्टी ने पुनः उन्हीं लोगों को टिकट देकर यह साबित किया है कि वह प्रदेश को फिर गुंडाराजयुक्त और भययुक्त बनाने का काम करेंगे इसलिए जनता ने ठान लिया है योगी जी को प्रदेश में पुनः मुख्यमंत्री बनाना है।

Comment List