कर्नलगंज के तहसील एवं कोतवाली प्रांगण में 30 जनवरी को मनाया गया शहीद दिवस
स्थानीय तहसील एवं कोतवाली कर्नलगंज के प्रांगण में 30 जनवरी रविवार को शहीद दिवस मनाया गया।
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील एवं कोतवाली कर्नलगंज के प्रांगण में 30 जनवरी रविवार को शहीद दिवस मनाया गया। उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के नेतृत्व में रविवार को तहसील परिसर में शहीद दिवस मनाया गया,जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुयेशहीदों को नमन किया। जिसमें उपजिलाधिकारी हीरालाल ने शहीदों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि भारत सहित विश्व के15 देश अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देने के लिये शहीद दिवस मनाते हैं। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसेने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी जिससे उनकी पुण्यतिथि को प्रतिवर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वहीं 23 मार्च 1931 को क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी को फांसी दी गई थी।जिससे 23 मार्च को भी इन अमर शहीदों की याद मेंशहीद दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी न्यायिक मंशाराम वर्मा, तहसीलदार पुष्कर मिश्र, नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, नायब तहसीलदार अनीश सिंह, स्टेनो उपजिलाधिकारी राम सजीवन यादव, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, गौरीशंकर, शिवकुमार एवंश्री राम सहित राजस्व विभाग के काफी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे। वहीं कोतवाली कर्नलगंज के परिसर में प्रभारीनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया। जहां पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मौन रखकरशहीदों को शत् शत् नमन किया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक दिवाकर मिश्र, अजय सिंह, उपनिरीक्षक मनीष कुमार आदि अनेकों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Comment List