उत्तर प्रदेश दिवस-2022 का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया गया
उत्तर प्रदेश दिवस-2022 का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया गया
जिलाधिकारी उन्नाव ने दीप प्रज्जवलित एवं मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की भव्यता पर जिलाधिकारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है उत्तर प्रदेश अपने आप में वृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है तभी हमारा प्रदेश विकास की नई उचाईयों को छुएगा।
पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने पूरे विश्व में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को श्रेष्ठतम तथा अनुकरणीय बताते हुए तथा उत्तर प्रदेश की प्रगति एवं यहाँ के लोगो में आपसी भाईचारा अमन-चैन एवं सौहार्द के भावना की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए तथा विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई ऊचाईयों तक ले जाने के लिए हम सभी को सजगता के साथ समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है मास्क का प्रयोग करने एवं कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए इसके सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन करने की अपील की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक परियोजना निदेशक डी आर डी ए यशवंत कुमार जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन चंद्रशेखर सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Comment List