
बैंक के दलालों से क्षेत्रीय जनता परेशान, पैसे देकर मिलता है खाता खोलने का फार्म
हलिया(मिर्ज़ापुर)
हलिया क्षेत्र के रतेह चौराहा कस्बे में स्थित इंडियनइलाहाबाद बैंक पवारी कला में दलालों से परेशान है क्षेत्रीय जनतायहां तक कि कोई भी काम करवाने ग्रामीण जाते हैं तो बिना पैसे कानहीं होता है कार्य गेट पर पहुंचते ही छीना झपटी करने में लग जाते हैंदलाल एक नहीं बल्कि चार चार दलाल लगाए गए हैं बैंक में ग्रामीणोंके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केसीसी पर 10 परसेंट खुलारेट है।
इंडियन इलाहाबाद बैंक का दलालों के माध्यम से बाकी और भीकाम होगा तो ऊपर लगेगा कमीशन मंगलवार को सुबह बैंक खोलनेपर जब एक महिला बैंक के अंदर जाती है तो बैंक के अंदर कंप्यूटरपर बैठे कर्मचारी से खाता खुलवाने का फॉर्म मांगा तो कर्मचारी ने पहले ही कहा कि पैसा दो तब मिलेगा फार्म इस तरीके का मामलादेखकर महिला ने बैंक के बाहर हल्ला गुल्ला करने लगी बैंक के बाहरखड़े लोगों के द्वारा पूछा गया तो महिला ने बताया कि बैंक के अंदरफार्म लेने गई तो मांगा जा रहा है पैसा खाता खोलने का पैसा लगताहै आप फार्म लेने का बताइए भैया लोगों से पूछ रही थी महिला इंडियन इलाहाबाद बैंक खाताधारक उपकर अब उनको मजबूरन बंद करना पड़ेगा।
खाता ग्रामीणों ने बताया कि इंडियन इलाहाबाद बैंक मेंकिसी भी प्रकार का बिना दलाली का नहीं हो रहा कार्य जब देंगेदलाली तभी होगा कार्य क्षेत्र के ही लगाए गए हैं बैंक में दलालग्रामीणों ने अब जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैंइंडियन इलाहाबाद बैंक की तरफ ध्यान दिया जाय की बैंकों कीहालत सुधारा जाए नहीं तो किसी दिन दलाली को लेकर हो सकता हैबड़ा हंगामा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List