बाहरी जिलों से आ रहे वाहनों से जिला पंचायत ठेकेदार करवा रहा वसूली

-बिना पहचान वेरिफिकेशन के कैसे करवाई जा रही बैरियरों से वसूली


-बिना पहचान वेरिफिकेशन के कैसे करवाई जा रही बैरियरों से वसूली

महोबा । 

जनपद महोबा में जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा दबंगई के बल बाहरी जिलों व अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों से जमकर अवैध वसूली करवाई जा रही। जनपद के नेताओं व जिम्मेदार अधिकारियों की मौन साधना,  इस वसूली में संलिप्तता जाहिर कर रही है।

दरअसल जिला पंचायत द्वारा जनपद के अंदर खनिज के उद्द्गम स्थल से खनिज को बाहरी जिलों के लिए ले जा रहे वाहनों से निर्धारित शुल्क वसूलने के नियम है। लेकिन सत्ता के संरक्षण और गांधी चमक के बल पर जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा बाहरी जिलों से व अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों से खुलेआम वसूली की जा रही है। इस प्रकार से अवैध वसूली भाजपा के भ्रष्टाचार मुक्त वादे करने की पोल खोल रही है। तो वहीं जनपद के नेताओं व जिम्मेदार अधिकारियों की मौन साधना,  इस वसूली में संलिप्तता जाहिर कर रही है। जनपद के पहरा रोड बैरियर व कुम्हरौड़ा बैरियर से खुलेआम मध्यप्रदेश से आने वाली गाड़ियों से गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat