कहां तक प्रयास करेंगे साहब अधिकारी पूरा नहीं होने देंगे

कहां तक प्रयास करेंगे साहब अधिकारी पूरा नहीं होने देंगे

कहां तक प्रयास करेंगे साहब अधिकारी पूरा नहीं होने देंगे


 


 बिचौलिए खा रहे हैं गरीबों का हक


स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।योगी मोदी का चेहरा गांव गांव हर एक व्यक्ति विशेष तक पहुचने के लिए कार्यरत है, कोरोना काल के बाद आयी आर्थिक तंगी पर सरकार का मुफ्त राशन योजना गरीबों के लिए संजीवनी रूपी फैसला था। मगर सरकार के कर्मचारियो की मिलीभगत से राशन विक्रेताओं की घपलेबाजी हर ग्रामसभा में आज चर्चा का विषय बनी हुई है।

मामला जनपद अम्बेडकर नगर के गाँव चांड़ीपुर कला का है, इस ग्राम सभा मे  अवधी चौपाल लगाई गयी। जिसमे सभी ग्राम वासियो ने राशन विक्रेता पर आरोप लगाया कि यह अभद्र व्यवहार करता है और राशन में कटौती करता है, घटतौल में एक बार इसका लाइसेंस ससपेंड कर दिया गया था। एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमे सरकार की योजना का बैनर फाड़ते हुए यह मनबढ़ राशनविक्रेता नजर आया था।इस संबंध में जब राशन विक्रेता से बात की गई तो बताया कि ऊपर के अधिकारियों को भी इसी में से देना होता है, तो कहां से पूरा राशन दिया जाय।

यह बोले सप्लाई इंस्पेक्टर

मामला संज्ञान में आया है, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel