पंचायत की समस्या को लेकर ग्राम प्रधानो की आवश्यक बैठक ब्लाक जहांगीरगंज में की गयी आहुति
पंचायत की समस्या को लेकर ग्राम प्रधानो की आवश्यक बैठक ब्लाक जहांगीरगंज में की गयी आहुति
बैठक का संचालन हरीशचंद्र कौशिक एडीओ पंचायत ने किया । बैठक में क्षेत्र पंचायत जहाँगीरगंज के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि लगभग पन्द्रह करोड़ की परियोजना का विकासखंण्ड जहाँगीरगंज में प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें रोड नाली राष्ट्रीय पेयजल योजना स्वास्थ्य कार्यक्रम लघु सिंचाई सार्वजनिक शिक्षा अभियान पर खर्च किया जाएगा।
ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव द्वारा ग्राम प्रधानों के सहयोग और सम्मान की बात रखी और कहा कि कर्मचारी जनप्रतिनिधि दोनों विकास की एक कड़ी होती है दोनों लोगों को सामंजस बना कर ही काम करना चाहिए अगर यह दोनों आपस में विवाद करेंगे तो विकास कार्य ठप हो जाएगा मैं सभी कर्मचारी बंधुओं से और जनप्रतिनिधियों से सामंजस बनाकर विकास की गति को तेजी देने का प्रस्ताव रखता हूँ। पशु विभाग से डॉ मनोज कुमार यादव, लघु सिंचाई विभाग के यस यफ अशरफ,व समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त बैठक में अन्य विभागों से कोई कर्मचारी बैठक मे उपस्थित नही रहा ।
Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।बैठक को प्रधान संघ अध्यक्ष रविन्द्र यादव, भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान दुर्गेश पांण्डेय,अमरजीत यादव, साधू यादव, सुरेन्द्र पांण्डेय,रामू निषाद,लालता वर्मा, सदस्य क्षेत्र पंचायत वीरेंद्र यादव ,संगीता आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही समाप्त होने पर ब्लाक प्रमुख विनीता कन्नौजिया ने सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्यवाही स्थगित की ।_

Comment List