
रामसकल मौर्य हत्याकांड का बीस हजार का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेल
रामसकल मौर्य हत्याकांड का बीस हजार का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेल
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर। बहुचर्चित राम सकल मौर्य हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार। रामनगर चौक पर मौजूद स्वाट टीम व पुलिस को मिली मुखबिर से सूचना की लाड़लापुर सोसायटी के पास इनामिया आरोपी इसरार खान से बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। स्वाट व पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर इनामिया हत्याभियुक्त इसरार खान पुत्र यासिन निवासी अछती को धर दबोचा। आलापुर थाने के अछती गांव में बीते 3 दिसंबर की रात दर्जन भर से अधिक आरोपियों ने जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। उनके परिवारीजन हमले में घायल हुए थे।
इस हमले में रामसकल मौर्य सहित परिवारीजनों पर हमला हुआ था। गंभीर रूप से घायल रामसकल की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस हत्याकांड का फरार बीस हजार रुपये का इनामी आरोपी इसरार खान को शनिवार की सुबह पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया वहा से उसे जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में जन अधिकार पार्टी नेता रमेश मौर्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार के लिए आवाज बुलंद करते रहे। प्रशासन से शेष हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग जारी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List