प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने परखी गांव की हकीकत

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने परखी गांव की हकीकत

ग्राम प्रधानों की अगुवाई में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया


महराजगंज। जनपद में आए प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का दल सोमवार की देर नौतनवा विकास खंड के क्षेत्र जिगिना व हनुमानगढ़िया गांव के पंचायत भवन पर पहुंचा। जहां ग्राम प्रधानों की अगुवाई में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। जिगिना गांव में पहुंचे प्रशिक्षु आईएएस दल में चैतन्य आंध्र प्रदेश, अनमोल झारखंड, विकास यादव राजस्थान, कनिष्क झारखंड, रीना उड़ीसा, निओमी महाराष्ट्र निवासी का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इसके अलावा हनुमानगढ़िया गांव के पंचायत भवन में पहुंचे सुरेश राजस्थान, अक्षय कनार्टक, अतुल त्यागी दिल्ली, मो. हैरिश कनार्टक, चांदनी चौहान पंजाब, रुक्मिणी दिल्ली आदि उक्त ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन में पहुंची। मंगलवार की सुबह गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। जिगिना की टीम ने गंगापुर, गंगवलिया, लुठहवा घाट पर पहुंचकर एक फूस की झोपड़ी में बैठकर चाय का आनंद लिए। इसके अलावा गांव में बने समुदायिक शौचालय, प्रधान मंत्री आवास, ब्यक्ति गत शौचालय, मनरेगा कार्य की हकीकत परखी। इसके साथ ही सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज,

वीडियो मनोज कुमार श्रीवास्तव, ग्राम सचिव, रंजय गौड़, राम रतन यादव, सुनीता केशरी, धीरू यादव योगेश मद्धेशिया, लेखपाल सरयू प्रसाद, ग्राम प्रधान रामनयन, रोजगार सेवक रबि भूषण सिंह, प्रतिनिधि शरीफ खान, पिंटू सिंह, दिग्विजय सिंह, शमशाद खान आदि भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel