
एक ब्यक्ति की हालत गंभीर पीजीआई के लिए हुआ रेफर
त्रिवेदीगंज के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सुबह 3:30मिनट के लगभग बनारस की ओर से तेज रफ्तार आ रही क्रेटा
त्रिवेदीगंज बाराबंकी। त्रिवेदीगंज के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सुबह 3:30मिनट के लगभग बनारस की ओर से तेज रफ्तार आ रही क्रेटा कार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मृत पड़े आवारा पशु को मारी जोरदार टक्कर जिसमें चार पहिया वाहन उलट-पुलट गई आपको बता दें कि यह पूरा मामला थाना लोनी कटरा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे त्रिवेदीगंज गांव के समीप बने ओवर ब्रिज के ऊपर का है
जहां पर बीती रात ग्राम धनबाद जनपद झारखंड से दवा के लिए लखनऊ पीजीआई जा रहे थे वही त्रिवेदीगंज के समीप हादसा हो गया तो कार में सवार विनय सिन्हा उम्र 43 वर्ष पवन सिंह वाहन चालक विजय सिन्हा तथा एक औरत और एक लड़की समेत पांच लोग गाड़ी में सवार थे।
मृत पड़े गौवंश से टकराकर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए परंतु सूत्रों के मुताबिक एक युवक विनय सिन्हा को गंभीर चोटे आई वही चालक द्वारा 108 एंबुलेंस को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदर गढ़ लाया गया जहां पर प्रथम उपचार के बाद पीजीआई लखनऊ के लिए विनय सिन्हा को रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग लखनऊ दवा लेने के लिए ही जा रहे थे।
हैदरगढ़ बाराबंकी। तहसील हैदर गढ़ अंतर्गत ग्रामसभा भी खरा गांव के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन लेखपाल पर लगाए वरासत के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप मृतक आश्रितों के नाम वरासत करने के नाम पर ग्राम सभा बिखरा के कई ग्रामीणों से हल्का लेखपाल द्वारा मोटी रकम लेने के बावजूद 1 वर्ष पूर्व से अब तक वरासत नहीं किया गया इसी से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर को तहसील मुख्यालय आकर विरोध प्रदर्शन किया
और उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच करा कर मामला सही पाए जाने पर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है तब जाकर ग्रामीणों का प्रदर्शन शांत हुआ विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से रामसमुझ रामकिशोर भगवानदीन शिवकुमार तेज नारायण गंगा राम सत्यनाम आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे
इस दौरान पीड़ित लोगों ने उपजिलाधिकारी को बताया कि करीब 1 वर्ष से पहले से अब तक लगभग सैकड़ों लोगों की वरासत के नाम पर लेखपाल द्वारा अवैध वसूली की गई इसके बावजूद वरासत नहीं की गई है और हम लोग वरासत कराने के लिए लेखपाल के पास चक्कर काट रहे हैं फिर भी वह वरासत नहीं कर रहे हैं ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से यह भी मांग की है कि हमारे यहां से लेखपाल भानु प्रताप का स्थानांतरण कर अन्य जगह पर किया जाए एवं हमारे यहां की लंबित वरासत शीघ्र करवाई जाए।
इंतजार करते रह गए कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी ने गाड़ी से उतरने से नही लिया नाम
भाजपा सरकार पर कांग्रेसीयों ने महंगाई के खिलाफ की नारेबाजी
हैदरगढ़ बाराबंकी। -कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यध राहुल गांधी ने प्रतिज्ञा पद यात्रा के साथ हैदरगढ़ मुख्य चौराहा पर बाराबंकी जिला के कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकरता ने सुबह नौ बजे से राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के आगमन के इंतजार मे 1.30 बजे तक बहुत बड़ी संख्या मे डटे रहे,और नारों के साथ भाजपा हटाओ,रुपया सस्ता महंगा तेल मोदी तेरा भाषण फेल के साथ इंतजार की घड़िया खत्म हुई
तो शीसा बंद गाड़ी से जनता व कार्यकरताओं का दर्शन चलती हुई गाड़ी मे करते हुए जगदीशपुर के लिये प्रस्थान किया,लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकरता व जनता दर्शन नही कर पायी मायूस होकर जनता कहने लगी कि सायद हमारा अभिवादन स्वीकार नही करना चाहती थी अभी से ऐसा हाल है तो आगे क्या सोचा जाये की सरकार बनने के बाद क्या हाल होगा,
जनता कहती है कि"अंखिया दर्शन को तरसे" वाली कहावत सत्य चरीतार्थ है,जनता का कहना कि बस एक मुलाकत जरुरी का कार्य पूरा नही कर पायी तो आगे के कार्य को क्या विस्वास किया जाये,फिर भी कार्यकर्ताओ का दिल अभी टूटा नही है,मजबूत दृणविस्वास वाले हैदरगढ़ विधान सभा से विधायकी की दावेदारी करने वाले इंद्रजीत रावत व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ करने और 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की प्रतिज्ञा यात्रा निकाल रही है, यात्रा को काफी जनसमर्थन मिल रहा है,
प्रतिज्ञा यात्रा को लखनऊ से निकल कर जगदीशपुर में कार्यकर्ताओं के बीच पैदल यात्रा करेंगी और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे, कांग्रेस पार्टी के हैदरगढ़ विधान सभा से संभावित विधायक इंद्रजीत रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी,कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के साथ बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिये पार्टी प्रतिबद्ध है, यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की ओर से घोषित सात प्रतिज्ञाओं को जन-जन तक पहुंचाना है,
इंद्रजीत रावत ने कहा है कि वर्तमान सरकार से जनता बहुत परेशान हो चुकी है,और कहा है कि जनता खाना खाने बैठती है तो के थाली मे दाल की जगह पानी बचा है,जेब मे पैसा की जगह खाली जेब है,विजली महंगी ,पेट्रोल महंगा,गैस सिलेंडर महंगा,सब्जी,दाल,किराया महंगा,मोबाइल से बात है महंगी,धान और गेहू बिकत नही है,नाली नहर खेत है सूखे,फसल खड़ी पर बचत नही है,काटन को मजदूर डरत है,मजदूरन को बचत नही है,सड़क चलन पर पुलिस रोकावै,पकर लिये चालान करावै,दुनिया के कानून बतावै,वहू हजारों खर्च करावै, ऐसी है सरकार रवैया,बरबादी के हाल रवैया,सरकारी बेकार रवैया,
इंद्रजीत रावत ने कहा कि सरकार की नीतियों से परेशान जनता यात्रा को लेकर उत्साहित है,और उन्हो ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वादा निभाया, प्रियंका गांधी बेरोजगारी, हत्या, अपराध, दुष्कर्म व सत्ता प्रायोजित अपराधों के विरुद्ध जिस तरह न्याय के लिये संघर्ष पथ पर हैं, उससे जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ देखने को मिलने लगा है,इंद्रजीत रावत सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
जैदपुर बाराबंकी | भाजपा सरकार में अन्याय और अत्याचार चरम सीमा पर है, आज हर वर्ग परेशान है, कानून अवस्था ध्वस्त है, भाजपा सरकार मेंहगाई बढ़ा कर प्रदेश के लोगों पर अत्याचार कर रही है, उक्त विचार विधान सभा जैदपुर के अंतर्गत शांति नगर कार्यक्रम में विधानसभा प्रत्याशी तनुज पुनिया ने व्यक्त किए, लोगों को संबोधित करते हुए तनुज पुनिया ने आगे कहा भाजपा सरकार में किसानो को अपमानित किया गया है,
अपने हक की मांग करने वाले किसानों को जीप चढ़ाकर कुचल दिया जाता है, आज खाद के लिए किसान लाइन में लगा है, नौजवानों और शिक्षकों पर लाठी चार्ज हो रहे हैं, शिक्षा मित्रों के साथ अन्याय हुआ है, पेपर लीक हुए, सरकार रोजी रोजगार नहीं देना चाहती है, और यही नहीं भाजपा सरकार में महिलाओं पर अपराध और उत्पीड़न बहुत बढ़ गए हैं, चुनाव के वक्त जो अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने कहा उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, हांराक ब्लॉक अध्यक्ष पुत्तू लाल वर्मा जैदपुर नगर अध्यक्ष हसीन अंसारी शिवनारायण वर्मा शिव कुमार वर्मा केसी श्रीवास्तव राधेश्याम लोधी आनंद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे |
बाराबंकी।बाराबंकी में भाजपा पर जमकर बरसे अरविंद सिंह गोप - बाराबंकी में भाजपा पर जमकर बरसे अरविंद सिंह गोप
बाराबंकी में सपा के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल समाजवादी पार्टी नेताओं के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। अरविंद सिंह गोप ने कहा है कि समाजवादी पार्टी न छापे से डरने वाली है और न दबने वाली है। जब से विजय रथ लेकर अखिलेश यादव जी निकले हैं। उसमें अपार जन समर्थन मिला है। उसके बाद से बीजेपी घबराई हुई है। इसलिए एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है इसका जवाब जनता 2022 में देगी।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले कुछ नेताओं के घर शनिवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा।
जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारी पूरे काफिला लेकर रेड करने पहुंचे हैं। बता दें कि जैनेन्द्र यादव उर्फ नीटू अखिलेश यादव के ओएसडी (OSD) हैं। इनकम टैक्स विभाग की टीम घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। जहां-जहां विभाग की टीम कार्रवाई कर रही हैं। उन घरों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। लिहाजा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
देवा: ग्राम पंचायत केसरुआ में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग का लोकार्पण ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत के विकास में कोई कमी नही रखी जाएगी।ग्राम प्रधान केसरऊआ फिरोज हैदर , अजीत प्रताप सिंह, राम नाथ यादव, राजेन्द्र यादव, नीरज शर्मा ,शेर बहादुर वर्मा, जालिम यादव ,आनंद प्रधान देवगांव ,कैलाश यादव पूर्व डीडीसी, संदीप यादव पूर्व प्रधान सिपहिया मौजूद रहे।
बसपा प्रत्याशी विवेक सिंह वर्मा ने कचहरी में जनसंपर्क कर के अधिवक्ताओं से मांगा आशीर्वाद
बाराबंकी - बहुजन समाज पार्टी सदर बाराबंकी से प्रत्याशी प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ विवेक सिंह वर्मा ने आज कचहरी बाराबंकी में भ्रमण करके अधिवक्ताओं से 2022 में बहन शेरनी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए अधिवक्ताओं से आशीर्वाद और सहयोग की अपेक्षा करते हुए संघन जनसंपर्क किया, इस मौके पर डॉ विवेक सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून के द्वारा कानून का राज कायम करने, सबको शिक्षा, सुरक्षा ,सम्मान, शासन सत्ता में हिस्सेदारी, भागीदारी के लिए, सत्ता परिवर्तन बहुत जरूरी है, प्रदेश को विकास के पथ पर केवल बहन कुमारी मायावती जी ले जा सकती है, जाति ,धर्म ,मजहब के नाम पर समाज को बांटने वालों से दूर रहने की अपील भी किया।
डॉ विवेक सिंह ने कहा कि देश और समाज, सरकार को बनाने में अधिवक्ताओं का हमेशा योगदान रहा है, अधिवक्ताओं ने जिस और कदम बढ़ाया है उन्हीं की सरकार बनी है,
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश गौतम एडवोकेट, आरपी गौतम एडवोकेट, सूर्य प्रकाश वर्मा एडवोकेट, ज्ञानेश शुक्ला एडवोकेट, नीरज वर्मा एडवोकेट, शिव शंकर रावत एडवोकेट, अतुल कांत एस रावत एडवोकेट, विक्रम गौतम, मोहम्मद जफर काजमी एडवोकेट, मुचकुंद सिंह वर्मा एडवोकेट, जय हिंद वर्मा एडवोकेट, निर्मल वर्मा एडवोकेट, राजू गौतम एडवोकेट, सुमेर सिंह एडवोकेट, मनोज आनंद एडवोकेट, संतराम गौतम एडवोकेट, मंसाराम चौधरी एडवोकेट, कुंवर कैलाश एडवोकेट, अनिल गौतम एडवोकेट, लखपति गौतम एडवोकेट, बी,एल गौतम एडवोकेट, केके रावत, रामखेलावन रावत, इमरान रिजवी, मनीष गौतम, आतिफ हाशमी एडवोकेट, महेंद्र यादव एडवोकेट, राम सुचित यादव एडवोकेट, राम नरेश वर्मा एडवोकेट, महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र प्रताप सिंह बब्बन एडवोकेट, दिलीप मिश्रा एडवोकेट, सहित काफी संख्या में अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
पर्यटन स्थल लोधेश्वर शिव तालाब के ठीक बगल आगन्तुको के लिए बनवाया जा रहा मानक विहीन शौचालय प्रशासन बना मूकदर्शक
रामनगर बाराबंकी। रामनगर विकास खंड सूरतगंज ग्राम पंचायत लोधौरा मैं बीबीसी मनोज वर्मा को लगभग 7:30 लाख शौचालय का प्रोजेक्ट बनवाने के लिए मिला था लेकिन ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश व अधिकारियों की मिलीभगत से शौचालय का प्रोजेक्ट महमदपुर के ठेकेदार को दे दिया गया जिसमें ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए मानक के अनुरूप शौचालय का निर्माण कराया गया जबकि सटा हुआ भूत भावन लोधेश्वर के नाम से शिव तालाब बोला जाता है
जिसके बगल शौचालय का प्रोजेक्ट बनवाया गया है सोख्ता गड्ढा का इस्तेमाल किया गया है बरसात में गड्ढे जबभर जाएंगे तो शौचालय का गंदा पानी शिव तालाब में आएगा जनता का कहना है की एक तो पीली ईंटों का इस्तेमाल किया गया
दूसरी तरफ याभी नहीं सोचा गया की शौचालय का गंदा पानी शिव तालाब में आएगा। ठेकेदार को अपने फायदे से मतलब पत्रकार को जब जानकारी मालूम हुई तब उन्होंने खंड विकास अधिकारी सूरतगंज वीडियो से मोबाइल फोन लगा शिकायत की गई खंड विकास अधिकारी उन्हें आश्वासन देकर कहा की सूचना मिली है जांच करवाई जाएगी। पंचायत में जनता का रोष व्याप्त है अब देखना यह है कि शिकायत होने पर कार्यवाही होती है ठंडे बस्ते में कार्रवाई को डाल दिया जाता है।
त्रिवेदीगंज बाराबंकी। क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प के बाद संबंधित अधिकारी जांच करने में जुट गए। तो वही जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरे काशी में खंड विकास अधिकारी एवं उप जिला अधिकारी न्यायिक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार शुक्ला व ग्राम प्रधान मदनलाल तथा प्रधानाध्यापक श्रीमती अर्चना शुक्ला के द्वारा किए गए
कार्यों को लेकर काफी खुश हुए। उन्होंने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की काफी सराहना की है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों को यहां की व्यवस्था देखकर सीख लेनी चाहिए और इसी तरह ईमानदारी के साथ गांव का विकास करना चाहिए स्कूल के कायाकल्प होने से पूरी तरह से विद्यालय की तस्वीर बदल गई।
बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र सिद्वौर के अचकामऊ प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बाउन्ड्रीवाल देखरेख के अभाव में जर्जर हो गई है यदि समय रहते जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दिया तो आने वाले समय में बाउंड्री वाल कभी भी ढह सकती है यही नही विद्यालय परिसर में इण्टर लाकिंग न कराए जाने से बरसात के दिनों में पूरा परिसर कीचडमय़ हो जाता है साथ साथ फिसलन भी हो जाती है
जिससे नन्हे मुन्हे बच्चों को विद्यालय आने जाने में गिरने का डर बना रहता है वही बच्चों को खेल खेलने में भी असुविधा उत्पन्न होती है। उक्त विद्यालय में कुल 92 बच्चे अध्यनरत है जिनकी शिक्षा व्यवस्था प्रधानाध्यापक सहित 3 अध्यापकों पर है। वही विद्यालय की बाउंड्रीवाल जर्जर होने की बात जब प्रधानाध्यापक राम इकबाल यादव किया गया तो उनका कहना था कि कम्पोजिट ग्रांड का पैसा विद्यालय के अन्य मदो में खर्च किया जाता है वही ग्राम प्रधान का कहना था कि वि़द्यालय का सौन्द्ररीकरण कराने के लिए हमारे पास अभी बजट नही है।
बड्डूपुर (बाराबंकी) कस्बा बड्डूपुर में गायत्री परिवार के तत्वावधान में शान्तिकुञ्ज स्वर्ण जयंती समारोह में पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया ।आज कथा के दूसरे दिन कथा व्यास आदरणीय श्री राम नाथ आचार्य ने मानव जीवन की गरिमा पर चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन देवताओं के लिए भी दुर्लभ है हमें अपने जीवन के प्रतेक पल का सदुपयोग आत्म निर्माण,परिवार निर्माण और राष्ट्र की सेवा में करना चाहिए।मनुष्य को ईश्वर ने अपने जैसा सामर्थ्यवान बनाया है किन्तु वह मिथ्या अभिमान अथवा हीन भावना के कारण पतन की ओर जा रहा है ।
जिससे वह अपने बहुमूल्य जीवन को परिवार कलह ,झगड़ा फसाद, जेल थाना आदि के चक्कर रहा है।प्रज्ञा पुराण ऐसे मानवों विचार क्रान्ति के बीज बोती है और भटके हुए मनुष्य को भी देव मानव बनाने का कार्य करती है।
प्रज्ञा पुराण में वर्णित देवर्षि नारद तथा भगवान् विष्णु के संवाद के माध्यम से बताया कि कथायें किसी भी राष्ट्र की संस्कृति को सदियों तक जीवंत बनाये रखती हैं।प्रज्ञा पुराण परमपूज्य गुरूदेव पंडित श्री राम शर्मा द्वारा लिखा गया दिव्य ग्रंथ है जिसमें युग की आधुनिक समस्याओं का समाधान निहित है उक्त प्रज्ञा पुराण में 18 पुराणों का सार समाहित है।
उन्होंने प्रज्ञा पुराण के अनुसार वसुधैव कुटुम्बकम को स्पष्ट करते हुए कहा कि विश्व परिवार की परिधि बहुत विशाल है ।जिसमें पशु पक्षी पेड़ पौधे तक सम्मिलित है।महापुरुष प्रतेक प्राणी में ईश्वर के दर्शन करते है और सभी के उत्थान के लिए कार्य करते है।इस अवसर पर देवेन्द्र वर्मा, नत्था लाल वर्मा ,प्रेमावती ,विद्यावती, सुमन वर्मा शैल दीक्षित ,इंद्रेश कुमार, शहदेव प्रसाद , राजकुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
मसौली बाराबंकी। शनिवार को मसौली चौराहे पर एक रेस्टोरेंट के सामने खडी कार का साइड शीशा तोड़ कर पिछली सीट पर रखे तीन वैग चोरी हो गये। वैगो में सरकारी अभिलेख एव पैन ड्राईव रखा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले परन्तु कोई सुराग नहीं लग सका।
गन्ना विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात कालीचरण शनिवार की दोपहर अपने साथी अविनाश श्रीवास्तव और अभय प्रताप सिंह के साथ लखनऊ से उतरौला जा रहे थे कि मसौली चौराहा स्थित लक्ष्मी रेस्टोरेंट की पार्किंग में कार नम्बर यूपी 53 एएक्स 3001 खड़ी करके नास्ता करने चले गये। नास्ता करने के बाद जब तीनो लोग गाडी पर पहुंचे तो देखा एक तरफ का दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था। तथा कार की पिछली सीट पर सरकारी अभिलेखों से भरे तीनो बैगों गायब मिले। अवर अभियंता ने बताया कि तीनों बैगों में 10 से 12 हजार रुपये के स्टांप पेपर के अलावा पैन ड्राईव व टेंडर के कागजात रखे थे।
दिन के उजाले में हुई घटना से मसौली चौराहे पर हड़कम्प मच गया सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने झानबीन शुरू की लेकिन सफलता हासिल नही हुई है। लक्ष्मी रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले परन्तु कोई सुराग नहीं लगे । अवर अभियंता ने बगैर पुलिस को तहरीर दिये अपने गंतव्य की ओर चले गये। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर वैग चोरी की जानकारी पर पुलिस गयी परन्तु कोई सुराग नही लग सका। इस सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List