
वृद्धाश्रम में फल मिठाई बांटकर
मनाया स्मृति शेष भाषाविद डॉ भगवान वत्स की 85 वीं जयंती
बाराबंकी।सफेदाबाद स्थित वृद्धाश्रम में फल मिठाई बांटकर पुत्री डॉ सुविद्या वत्स ने अपने पिता स्मृति शेष भाषाविद डॉ भगवान वत्स का 15 दिसंबर को जन्मदिन मनाया। जीजी आई सी देवा की प्रधानाचार्या डॉ सुविद्या वत्स ने बुद्धवार को सफेदाबाद स्थित वृद्धाश्रम में 90 वृद्ध महिला / पुरूषों को फल मिठाई बांटकर अपने स्मृति शेष पिताजी की 85 वीं जयंती मनाई। डॉ भगवान वत्स का जन्म 15 दिसंबर को जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील के त्रिवेदीगंज ब्लॉक के ग्राम ललकपुर मंझार में हुआ था।
डॉ भगवान वत्स शैक्षिक सेवा के साथ - साथ आजीवन समाज सेवा में लगे रहे। वे भाषा विज्ञान के प्रकांड विद्वान थे। उन्होंने सदैव सादा जीवन उच्च विचार की शैली अपनाई और समाज को नई दिशा देने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे। डॉ वत्स ने कभी लाभ हानि की परवाह नहीं की और समाज को बेहतर बनाने की जींवन पर्यंत कोशिश करते रहे। पुत्री सुविद्या वत्स ने संकल्प लिया कि वह हमेशा अपने स्मृति शेष पिता जी के जन्मदिन पर प्रति वर्ष इसी प्रकार से सेवा करती रहेगी। डॉ वत्स के अनेक शिष्य भी उनकी राह पर सामाजिक सेवाओं में तल्लीन है।इस मौके पर डॉ राम फेर गोपाल , धर्मेन्द्र विद्यार्थी , उमेश यादव सहित सहित तमाम शिष्य उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List