
गौशाला ना होने से फसलों को नुकसान पहुँचा रहे अन्ना मवेशी
ग्राम प्रीति देवी ने जाजेपुरा के किसानों का दर्द वहाँ पर अन्ना विचरण कर रहे मवेशी है
माधौगढ /जालौन
सरकार के करोड़ों का धन व्यय करने के बाद भी किसान अन्ना मवेशियों से पीड़ित है ग्राम प्रीति देवी ने जाजेपुरा के किसानों का दर्द वहाँ पर अन्ना विचरण कर रहे मवेशी है इसका जिम्मेदारों द्वारा कोई ख्याल नही रखा जा रहा जबकि सरकार ने इसके लिये अस्थायी गौशाला को बनवाने में करोड़ों का धन अपव्यय कर चुकी है जबकि आवारा जानवर फसलों को चौपट करने पर आमादा है
सबसे बड़ी चिंता अन्न दाता को रवी की फसल की सता रही है ऐसे में किसान के खेतों में मौजूद ना होने पर अन्ना मवेशी फसलों को चट कर सकते है फसलों की रखवाली कर रहे किसान अन्ना मवेशियों से पीड़ित है रात भर फसलों की रखवाली से किसानों को अपने स्वास्थ्य की भी चिंता है ऐसे में जिम्मेदार मुँह भेर किसान की ठिठोली करते दिख रहे है जबकि बुआई का काम पूरा हो चुका है
ऐसे में भूख मिटाने के लिये जानवर फसलों के लिये मुसीबत बने हुए है गौशाला के सुचारु संचालन के लिये जरुरी है कि खंड विकास अधिकारी लगातार क्षेत्र की गौशालाओं का निरीक्षण कर जिम्मेदारों सचिव व ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग कर स्थिति की जानकारी ले व स्वयं भी निरीक्षण करें
लेकिन ग्राम की दशा देख नही लगता कि कोई कदम उठाये जा रहे जबकि ब्लाक के कई गांवों में गौशालाओं की दशा खराब होने के बाद भी सर्दी के मौसम में इंतजाम दुरुस्त नही किये जा रहे । एसडीएम राजेश सिंह का कहना है कि किसानों को अन्ना मवेशियों से होने वाली समस्याओं से जल्द ही छुटकारा दिलाया जायेगा व मौके पर बीडीओ को भेजकर जांच कार्यवाही की जायेगी ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List