मुफ़्त राशन पाकर उपभोक्ताओं के खिले चहरे

मुफ़्त राशन पाकर उपभोक्ताओं के खिले चहरे

राशन पाकर गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे


अकबरपुर इटौरा जालौन।
क्षेत्र की उचित दर दुकानों में राशन वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दुकानों में पहुंचे जनप्रतिनिधिायों व अधिकारियों ने पात्रों को निशुल्क राशन का वितरण किया। राशन पाकर गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे। वितरण समारोहों के दिन प्रत्येक दुकानों में 50-50 ग्राहकों को कोविड नियमों के साथ बुलाकर खाद्यान्न दिया गया। वही भाजपा जिला महामंत्री विवेक कुशवाहा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकार ने लोगों आमजन को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं

 फ्री में टेस्ट, फ्री में टीका और फ्री में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के बड़े अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। श्री कुशवाहा ने आगे कहा कि खाद्यान्न वितरण की कार्रवाई को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है जबकि साल 2017 के पूर्व यही खाद्यान्न माफियाओं के पास चला जाता था और गरीब टक-टकी लगाए देखता रहता था। डबल इंजन की सरकार के डबल खाद्यान्न वितरण का लाभ हर जरूरतमंद को होली तक प्राप्त होता रहेगा।

मुफ़्त राशन पाकर उपभोक्ताओं के खिले चहरे

डबल इंजन की सरकार के कारण महीने में दो बार खाद्यान्न योजना का लाभ हर जरूरतमंद को प्राप्त होगा। विवेक कुशवाहा ने कहा कि हमारे शास्त्र कहते हैं कि भूखे को रोटी देना महापुण्य का कार्य है निःशुल्क खाद्यान्न वितरण महाभियान से हर जरूरतमंद को जोड़कर हम उस महापुण्य के भागीदार बने हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुफ्त डबल राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन पैकेट देकर ‘नि:शुल्क राशन वितरण महाअभियान’ का शुभारंभ कर दिया है। विवेक कुशवाहा ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शुरू किया है। इस योजना से देश में 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel