
भाजपा नेता के बेटे के साथ पैकोलिया पुलिस ने किया अभद्र व्यवहार,लुटेरें बने पैकोलिया थाना की पुलिस
शिकायत एसपी सहित अन्य लोगों को भेजा शिकायती पत्र।
बस्ती। बस्ती जिले के थाना पैकोलिया बना लूट का अड्डा आए दिन ऐसे हो रहे घटना थाना पैकोलिया एस.आई. रमेश यादव द्वारा पुलिस टीम के साथ राहगीरो व व्यापारियों को आए दिन कर रहे प्रताड़ित थाना पैकोलिया के एसआई रमेश यादव द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली करने का हुआ
शिकायत एसपी सहित अन्य लोगों को भेजा शिकायती पत्र। भाजपा किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम कमलापुरी के बड़े पुत्र दीपक कमलापुरी बभनान कस्बा निवासी थाना गौर जनपद बस्ती वह बस्ती जिले के जिलेबीगंज बाजार में मोबाइल एसोसिरीज का मार्केटिंग कर अपने घर वापस आने के द्वारा पचपेड़वा चौराहे पर पैकोलिया थाने की पुलिस पीछा कर गाड़ी को रास्ते में रोका कर चाभी निकाल कर अभद्र व्यवहार करते हुए
गाली गलौज दिए और बैग व शरीर की तलाशी लेने के बाद थाने ले आए थाने पर लाकर जबरन एसआई रमेश यादव भी अभद्रता से पेश आए गाली गलौज दिए और घंटों तक थाने पर बैठाए रहे और मोबाइल के सामान जबरन अवैध तरीके से ले लिए जिसमें मोबाइल एसोसिरीज के ब्लूटूथ (निक बैंड) व डाटाकेबल एस.आई रमेश यादव व पुलिस कर्मियों ने बैंग से निकाल कर ले लिया और थाने से भगा दिया
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List