फूलपुर में 98 सहसो में 37जोड़े वर वधू का विवाह संपन्न

फूलपुर में 98 सहसो में 37जोड़े वर वधू का विवाह संपन्न

फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को आयोजित


फूलपुर, प्रयागराज

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सहसों ब्लॉक में 37 जोड़ो तथा फूलपुर ब्लाक में 98 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। सहसों स्थित छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 37 जोड़े का विवाह वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ। विवाह के समय उपस्थित वर-वधू के परिजन आशीर्वाद देकर नवदंपति को उनके नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं दी। विवाह में सरकार द्वारा प्रत्येक कन्याओं के बैंक खाते में 35 हजार रूपये नगद एवं 16 हजार के गृहस्थी से सम्बधित सामान दिए गए।

 सहसों में आयोजित सामूहिक विवाह योजना के मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण पटेल, सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनाली पटेल, ब्लाक प्रमुख गीता सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल  भाजपा नेता राकेश बहादुर सिंह,खंड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे,एडीओ पंचायत ,एडीओ पंचायत समाज कल्याण विभाग निखिल मोहन, ने नवविवाहित वर-बधू को आशीर्वाद दिया। इसी क्रम में फूलपुर विकास खण्ड परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह में कुल 98 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जिसमें से 90 हिन्दू व 08 मुस्लिम वर वधू ने अपने धार्मिक रीति-रिवाज से वैवाहिक जीवन के फेरे लिए।

 इस मौके पर ब्लाक प्रमुख फूलपुर विपेन्द्र सिंह पटेल ने सभी वर वधू को आशीर्वाद दिया तथा उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामनाएं की। विशिष्ट अतिथि वीडीयो सिंह उर्फ वीरेंद्र बहादुर सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी प्रवीणानंद, सहायक विकास अधिकारी गुलाबचंद्र पाण्डेय, एडीओ समाज कल्याण प्रकाश पटेल, जेई सच्चिदानंद, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।

समाधान दिवस में आए छ: शिकायती प्रार्थनापत्रों में से 04 का निस्तारण

फूलपुर, प्रयागराज

फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शनिवार 11 दिसम्बर 2021 को कोतवाली फूलपुर परिसर में समाधान दिवस पर छ: शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष 02 शिकायतों को संबंधित पुलिस व लेखपाल को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया।

 शनिवार को आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने करते हुए कहा कि पुलिस संबंधित मामले में हल्का दरोगा व पुलिस को तुरंत व्हाटस्एप करता हूं तथा जहां का मामला हो क्षेत्र में मामले को निपटा कर तब वापस आना। नए प्रभारी की यह नई प्रथा लोगों के बीच सराहनीय रही। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक श्रवण कुमार, सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel