जिम्मेदारों की लापरवाही से ब्लाक में स्वच्छता अभियान हुआ धरासायी

जिम्मेदारों की लापरवाही से ब्लाक में स्वच्छता अभियान हुआ धरासायी

केवल खानापूर्ति के लिए ब्लाक परिसर में बना शौचालय


बहराइच(बिशेश्वरगंज)सरकार स्वच्छता पर लाखों करोङो रुपये ब्यय कर रही है जिसके तहत गांवो से लेकर शहरों तक शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन के रूप में रुपये भी देती है व प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराकर सरकार की मंशा से सभी को अवगत करा दिया है बाउजूद इसके ब्लाक परिसर में बना शौचालय अपनी दुर्दशा पर आँशु बहा रहा है।ब्लाक परिसर ने आने वाले आगंतुकों के लिए बनवाया गया शौचालय बिल्कुल बेकार साबित हो रहा है,

वह भी तब जब सरकार स्वच्छता पर लाखों करोङो रुपये ब्यय कर रही है बाउजूद इसके जिनके कंधों पर पूरे ब्लाक के विकास की जिम्मेदारी है उनके अपने ही परिसर में बना शौचालय अब्यवस्था की भेंट चढ़ रहा है।आप को बताते दें कि यह कोई नया निर्माण नही है

काफी दिन से यह केवल दिखावे के लिए परिसर में मुख्य द्वार के पास बना  है।जबकि आगंतुकों के लिए ब्लाक परिसर में एक भी शौचालय नहीं है आने वाले आगंतुक शौच के लिए इधर उधर का सहारा लेते नजर आते है पर पूरे ब्लाक में विकास की धारा बहाने वाला यह विकास खंड कार्यालय अभी तक परिसर में आगंतुकों के लिए सार्वजनिक शौचालय की ब्यवस्था तक नही कर पाया सोचने की बात है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel